परोपकार व सेवा में है मानव जीवन की सार्थकता :- वडेरा
तकरीबन 11 जल प्याऊ होगी स्थापित, राहगीरों को शीतल जल का लाभ
बाड़मेर। 26 अप्रैल, 2025 । ASO News Barmer 
जन कल्याण संस्थान बाउ़मेर की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन के हलक तर को लेकर थार नगरी, बाड़मेर में अलग-अलग स्थानों पर शीतल जल प्याऊ लगाई जा रही है। जिस कड़ी में शनिवार को भामाशाह रतनलाल शंकरलालजी संवाददाता वडेरा परिवार के सहयोग से वार्ड संख्या 09 में शनि मन्दिर के पास वरिष्ठ नागरिक पारसमल कोटड़िया, भामाशाह रतनलाल वडेरा एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन की उपस्थिति में द्वितीय शीतल जल प्याऊ स्थापित की गई।  

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से अपने संकल्प व अभियान के मुताबिक जीव मात्र के कल्याण को लेकर अलग-अलग सेवा प्रकल्प संचालित किये जा रहे है। जिसमें शीतल जल प्याऊ भीषण गर्मी में मानव सेवा का बहुत ही अच्छा माध्यम है। संस्थान की ओर से शनिवार को वार्ड संख्या 09 महावीर सर्किल से आगे शनि मन्दिर के पास भामाशाह श्री रतनलाल शंकरलाल संवाददाता वडेरा परिवार के सहयोग से शीतल जल प्याऊ स्थापित की गई जिसका शुभारम्भ वरिष्ठ नागरिक पारसमल कोटडिया व दानवीर रतनलाल वडेरा के करकमलों से हुआ। इस शीतल जल प्याऊ में प्याऊ के साथ-साथ पक्षियों के लिए परिण्डे व चबूतरे की भी व्यवस्था की गई है।
भामाशाह रतनलाल वडेरा ने कहा कि मानव सेवा का यह बहुत ही अच्छा कार्य है। परोपकार व सेवा में ही मानव जीवन की सार्थकता है। भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना नेक और पुण्य का कार्य है। वडेरा ने कहा कि सेवा के कार्यां के लिए हम सबको तत्पर रहना चाहिये। दूर-दराज से आने वाले राहगीरों को इस शीतल जल प्याऊ से लाभ मिल सकेगा। 

इस दौरान पारसमल कोटडिया, रतनलाल वडेरा, भूरचन्द बोहरा मारसा, मुकेश बोहरा अमन, पारसमल भंसाली, अशोक वडेरा, हरीश बोथरा, जोगेन्द्र वडेरा, पवन सिंघवीं, महावीर भंसाली, सुनिल आचार्य, ओमसिंह, प्रेम माली, नरपत, गोपाल सिंह, ओम सिंह, मोहित सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आचार्य समाचार ओनलाइन 
26 Apr 2025

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top