बाड़मेर/26.04.2025
पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष हिन्दुओं की निर्मम हत्या के विरोध में श्री आचार्य समाज द्वारा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया और
शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
 जिसमें श्रीमति मंजू देवी बाघमार महिला बाल विकास राज्य मंत्री राजस्थान सरकार और श्रीमान आदुराम जी मेघवाल (चौहटन विधायक ) व श्री चंपत भंवरिया पर गादान मंडल अध्यक्ष , श्रीमती मुस्कान मेघवाल पूर्व जिला महामंत्री व श्री आचार्य समाज की नवीन कार्यकारणी एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।
श्री स्वरूप आचार्य पूर्व जिला प्रवक्ता भाजपा बाड़मेर 
श्री कैलाश आचार्य पूर्व नगर उपाध्यक्ष 
श्री पुरुषोत्तम जी आचार्य समाज अध्यक्ष 
श्री रामस्वरूप आचार्य उपाध्यक्ष आचार्य समाज बाड़मेर श्री पुखराज आचार्य उपाध्यक्ष आचार्य समाज प्रेम आचार्य कोषाध्यक्ष आचार्य समाज बाड़मेर 
संपत लाल जी लूणकरणजी बिंजा राम जी नरसिंह जी नखतमल आचार्य खीमराज जी कोटडिया राजू आचार्य दिलीप आचार्य योगेश, धनराज महावीर आचार्य आदि उपस्थित रहे।
आचार्य समाचार ओनलाइन बाड़मेर 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top