पंछियों की जल सेवा में लगाएं परिण्डे, जीवदया का दिया संदेश
बाड़मेर 27 अप्रैल 2025। ASO News Barmer
थार नगरी, बाड़मेर में जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर व विघ्नहरा जिरावल्ला पार्श्वनाथ सामायिक महिला मण्डल की ओर से परिण्डा अभियान के तहत् रविवार को पंछियो की जल सेवा को लेकर रेन बसेरा के पीछे श्री विघ्नहरा जिरावल्ला पार्श्वनाथ जिनालय में वरिष्ठ नागरिक बाबुलाल जैन एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व परिण्डा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिनालय सम्मुख स्थित चबूतरे पर परिण्डे लगाएं गए। और मण्डल की महिलाओं को परिण्डे वितरित किये गये।
परिण्डा कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन ने कहा कि भगवान महावीर के ‘‘जिओ और जीने दो’’ के अमर वाक्य में जीवों के प्रति दया व करूणा का ही संदेश है। अमन ने कहा कि भीषण के दौर में अलग-अलग स्थानों पर लगे मिट्टी के परिण्डों से पंछियों को काफी राहत मिलेगी। और इससे हर नागरिक को जीवदया के कार्यां के लिए प्रेरणा मिल सकेगी।
कार्यक्रम के दौरान सामायिक महिला मण्डल की ओर से संस्थान को जीवदया निमित आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान बाबुलाल जैन, मुकेश अमन, जोगेन्द्र वडेरा, प्रवीण बोहरा, प्रवीण जैन, नवल बोहरा, रेखा देवी, मोहिनी देवी, पदी देवी, शान्ति देवी, मटकों देवी, मन्जू देवी सहित सामायिक मण्डल की माताएं-बहिनें उपस्थित रही।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें