तृतीय शीतल जल प्याऊ का हुआ शुभारम्भ, राहगीरों को मिलेगा शीतल जल का लाभ
बाड़मेर। 09 मई, 2025 । ASO News Barmer
जन कल्याण संस्थान बाड़मेर की ओर से जन सेवा में इन दिनों अलग-अलग स्थानों पर भामाशाह सहयोग से शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा रही है। जिस कड़ी में शुक्रवार को सम्पतराज लूणिया, भामाशाह गौतमचन्द सेठिया एवं संस्थान अध्श्क्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में रेन बसेरा चिकित्सालय के बाहर सेठिया सुपारी, बाड़मेर के सहयोग से शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ हुआ। जन कल्याण संस्थान की ओर से थार नगरी, बाड़मेर में स्थापित यह तृतीय जल प्याऊ है।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि संस्थान का हमेशा से प्रयास रहा है कि प्राणी मात्र की सेवा व कल्याण के कार्यां को प्राथमिकता से किया जाये। अमन ने कहा कि पानी बहुत अनमोल है, जिसकी कीमत एक प्यासा व्यक्ति ही समझ सकता है। ऐसे में हमें जल की बचत करते हुए जल अपव्यय को रोकना होगा। अमन ने कहा कि संस्थान की ओर से भामाशाह सहयोग से अब तक तीन शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा चुकी है। जिसके माध्यम आमजन व राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत मिल रही है।
सम्पतराज लूणिया ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना हमारी संस्कृति रही है। जब मरूस्थल में पानी का अभाव था, तब भी हम लोग पानी के महत्व को समझते थे और राहगीरों के लिए पेयजल हेतु प्याऊ आदि लगाते थे। ऐसे में हमें प्यासे को पानी मिले इसके लिए प्रयास करने चाहिये। लूणिया ने कहा कि जन कल्याण संस्थान बहुत ही अच्छा व नेक कार्य कर रही है, जो साधुवाद की पात्र है।
इस दौरान सम्पतराज लूणिया, भामाशाह गौतमचन्द सेठिया, संस्थान अध्श्क्ष मुकेश बोहरा अमन अशोक धारीवाल, जोगेन्द्र वडेरा, पवन सिंघवीं, ललित राठी, अरविद बोहरा, गौतमचन्द मालू सियाणी, सवाईसिंह महाबार, हरीश बोथरा, सुनिल आचार्य, कल्याण सिंह सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें