•	 *आज शाम 5 बजे के बाद जिले के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे।*
•	 *शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्णतयाः ब्लैकआउट लागू रहेगा।* 
•	 *सभी घरों और प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद रखना अनिवार्य होगा।*
•	 *इस दौरान किसी भी वाहन का चलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।* 
•	 *दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर रातभर रोक रहेगी।*
•	 *डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में पूरी तरह नो एंट्री।* 
•	 *कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस इलाके में नजर आया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।*
•	 *जिले में ड्रोन का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।* 
•	 *सम्पूर्ण जिले में आतिशबाजी/पटाखों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।* 
•	 *जिला प्रशासन ने कहा है हर नागरिक नियमों का पालन करें।* 
•	 *सुरक्षा कारणों से उठाया गया ये कदम बेहद जरूरी और संवेदनशील है। इसलिए आमजन से अपील की जाती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए सर्तकता के साथ शांति और सहयोग बनाएं रखें।* 
•	 *इस सूचना को आगे शेयर करें और प्रशासन का साथ दें।*
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें