जल कुण्डी अभियान से अबोल पशुओं को मिल रहा सम्बल :- बोहरा
अभियान में अब तक लगाई 120 जल कुण्डी, जन सहयोग से पशुओं को मिल रहा पानी
बाड़मेर राजस्थान। 23 मई, 2025। ASO News Barmer
भीषण गर्मी के दौर को देखते हुए जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से अबोल पशुओं की जल सेवा को लेकर जल कुण्डी अभियान के माध्यम से थार नगरी, बाड़मेर में अलग-अलग स्थानों पर जल कुण्डियां स्थापित की गई। जिस कड़ी में शुक्रवार को शहर में खागल्ल, पादर मोहल्ला, करमूजी की गली, महावीर सर्किल आदि स्थानों पर संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की देखरेख में जल कुण्डियां लगाई। इस अवसर पर मोहल्ले वासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
संस्थान के सदस्य हरीश बोथरा ने बताया कि जन कल्याण संस्थान की ओर थार नगरी, बाड़मेर में अबोल पशुओं की जल सेवा को लेकर अलग-अलग स्थानों पर जल कुण्डिया लगाई जा रही है। जिसकी संचालन व देखरेख सम्बन्धित परिवारों द्वारा किया जाता है। अभियान के तहत् अब तक 120 जल कुण्डी लगाई जा चुकी है। बोथरा ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के तहत् शीघ्र ही पौधारोपण कार्यक्रम पुनः प्रारम्भ किया जायेगा। जिसमें एक पौधे की सहयोग राशि मात्र 500 रूपये रखी गई है। सहयोग व सहकार के लिए सबका स्वागत है।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन ने कहा कि संस्थान के विभिन्न सेवा प्रकल्पों में एक है- जल कुण्डी अभियान। जल कुण्डी अभियान के माध्यम से पशुओं को भीषण गर्मी में पानी उपलब करवाया जा रहा है। जिसमें अमाजन अच्छा सहयोग मिल रहा है। अमन ने कहा कि जल कुण्डी अभियान से अबोल पशुओं को बहुत अच्छा सम्बल मिल रहा है। प्राणी मात्र की सेवा और कल्याण ही जन कल्याण संस्थान का मूल उद्देश्य है।
इस दौरान हितेश बोथरा, मुकेश अमन, युवान बोथरा, आदि बोथरा, मोहनलाल बोथरा, पवन सिंघवी, हरीश बोथरा, विक्रम धारीवाल, सुनील आचार्य सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.