अच्छी आदतों से होता है समृद्ध जीवन का निर्माण :- बोहरा

समर स्किल फेस्ट का हुआ समापन, प्रतिभागी हुए सम्मानित 
दिनांक 23 मई 2025। ASO News Barmer 
ग्रीष्म अवकाश के सदुपयोग एवं बच्चों को अलग-अलग हुनर सिखाने को लेकर राउप्रावि सांसियो का तला विद्यालय मे चल रहे पांच दिवसीय सत्य भारती स्किल फेस्ट का समापन कार्यक्रम शुक्रवार को स्टेट अवार्डी शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नन्दा सिसोदिया की उपस्थिति में आयोजित हुआ। समापन कार्यक्रम में जहां शिविर के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

भारती एयरटेल फाउंडेशन के प्रतिनिधि ओम प्रकाश सरगरा ने बताया कि 19 मई से प्रारम्भ हुए इस पांच दिवसीय सत्य भारती स्किल फेस्ट का शुक्रवार को समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जहां पांच दिवसीय समर स्कील फेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई वहीं शिविर में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल व उत्कृष्ट रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान सम्मानित किया गया। सरगरा ने बताया कि वोलियंटर अशोक पुरी गोस्वामी ने विद्यार्थियों को जहां मिट्टी के आकर्षक खिलौने बनाना, उनमे रंग भरने का हुनर बताया वहीं चम्पा सिसोदिया ने प्लास्टिक की बोतलो को परम्परागत पद्धति से आकर्षक बनाने की कलात्मक जानकारी दी। साथ ही प्रतिदिन नियमित योग-व्यायाम के साथ-साथ परंपरागत खेलों की जानकारी दी गई। वहीं बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें बुरी आदतों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
स्टेट अवार्डी शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि बच्चों के लिए यह ग्रीष्मकालीन शिविर जीवन के निर्माण का कारगर माध्यम है। इन शिविरों में बच्चे अच्छी आदतों, अभिव्यक्ति के अवसर, अलग-अलग प्रकार के हुनर के साथ-साथ स्वयं के जीवन के लक्ष्य का भी निर्धारण करते है। अमन ने कहा कि अच्छी आदतों से ही एक समृद्ध जीवन का निर्माण होता है। 

कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा समर स्किल केम्प मे भागीदारी करने वाले 40 विद्यार्थियो को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनको प्रोत्साहित किया गया। शिविर में बच्चे ने जहां अलग-अलग हुनर सीखे वहीं शिविर का भरपूर आनन्द भी लिया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नन्दा सिसोदिया, कान्ता धनदे व दिव्या सिसोदिया ने भी अपने-अपने विचार रखे और बच्चों को अच्छी आदतों व कार्यां के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के साथ-साथ उनकी माताएं भी उपस्थित रही। 

ASO News Barmer 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top