निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा सबसे श्रेयस्कर :- सिंह 
बाड़मेर। 22 मई, 2025 । ASO News Barmer 
भीषण गर्मी के इस दौर में आमजन व राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था को लेकर जन कल्याण संस्थान बाड़मेर की ओर से थार नगरी, बाड़मेर में अलग-अलग स्थानों पर शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा रही है। जिस कड़ी में गुरूवार को चौहटन चौराहा स्थित यातायात पुलिस चौकी के पास एएसआई श्री हड़वन्त सिंह, भामाशाह दीपक संखलेचा एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में श्री रिद्धि सिद्धि ट्रेडर्स कम्पनी, डीसा के सौजन्य से सप्तम शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ हुआ। जहां पर जल प्याऊ के साथ-साथ पंछियों के लिए चबूतरा व परिण्ड़े भी लगाएं गए।

संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से चौहटन चौराहा पर आने वाले आमजन व राहगीरों की जल सेवा को लेकर गुरूवार को एएसआई श्री हड़वन्त सिंह, संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन सहित गणमान्य नगारिकों की उपस्थिति में सप्तम शीतल जल प्याऊ का विधिवत् श्रीगणेश हुआ। इससे भीषण गर्मी में दूर-दराज की ढ़ाणियों व गांवों से आने वाले राहगीरों व यात्रियों को राहत मिलेगी। तथा शीतल जल का लाभ मिल सकेगा। इससे पूर्व लगी सभी शीतल जल प्याऊ सबके सहयोग से व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। और आमजन को शीतल जल का लाभ मिल रहा है। 

एएसआई हड़वन्त सिंह ने शीतल जल प्याउ का शुभारम्भ करते हुए कहा कि सेवा से बढ़कर कुछ भी नही है। निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा सबसे श्रेयस्कर होती है। जन कल्याण संस्थान की यह पहल बहुत प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। सिंह ने कहा इससे भीषण गर्मी में यह आने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा और उन्हें शीतल जल मिल सकेगा। 

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि संस्थान का एक ही लक्ष्य और उद्देश्य रहता है कि प्राणी मात्र की कैसे सेवा की जाये। संस्थान का 11 शीतल जल प्याउ लगाने का लक्ष्य है । जिस कड़ी में अब तक 7 शीतल जल प्याउ स्थापित की जा चुकी है। 

इस दौरान एएसआई श्री हड़वन्त सिंह, संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, मुंशी गोविन्द पुरी, मुंशी नरेन्द्रपाल सिंह, पुलिसमैन डूंगराराम, पुलिसमैन रामसिंह, पवन संखलेचा बारदाना, भामाशाह दीपक संखलेचा, हरीश बोथरा, कल्याणसिंह, सुमेरसिंह नेमाराम देवासी, सुनिल आचार्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ASO News Barmer 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top