सांसियों का तला में लगाएं परिण्डे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
बाड़मेर राजस्थान। 24 मई, 2025
ASO News Barmer
पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी के दौर में पक्षियों की जल सेवा को लेकर थार नगरी, बाड़मेर में जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से परिण्डा अभियान के माध्यम से लगातार राहत व बचाव के कार्य किये जा रहे है। जिस कड़ी शनिवार को संस्थान की ओर से अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, शारीरिक शिक्षक राजेश जोशी व वरिष्ठ प्रबोधक बाबुलाल चौधरी की उपस्थिति में सांसियों का तला विद्यालय में पंछियों के लिए परिण्डे लगाएं गए। तथा परिण्डे को नियमित भरने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि संस्थान की ओर से जीवों के कल्याण व सेवा को लेकर सतत कार्य किये जा रहे है। जिस कड़ी में जल कुण्डी अभियान व परिण्डा अभियान के माध्यम से क्रमशः पशुओं व पक्षियों के लिए जल व्यवस्था की जा रही है। अमन ने कहा कि भीषण गर्मी के इस दौर में अबोल जीवों की हालत बेहद नाजुक है। ऐसे में उन्हें बचाने के लिए हमें आगे आना चाहिये। जीवों के प्रति दया और करूणा धर्म ही नही बल्कि मानवता का भी मूलमंत्र है।
संस्थान के सदस्य राजेश जोशी ने बताया कि संस्थान की ओर से वन्यजीवों के संरक्षण को शीघ्र ही अलग-अलग स्थानों पर 5 बड़े जलकुण्ड बनाये जायेंगें। वहीं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक घर एक पौधा अभियान को शीघ्र पुनः प्रारम्भ किया जायेगा।
परिण्डा कार्यक्रम के दौरान मुकेश अमन, राजेश जोशी, बाबुलाल चौधरी, किशन, पवन, शंकर, कन्हैया, राहुल आदि उपस्थित रहे।
aso News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.