15 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ
सांसियों का तला की 120 महिलाएं व बालिकाएं सीखेगी सिलाई का हुनर, बनेगी आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी
बाड़मेर, राजस्थान। 24 मई, 2025। ASO News Barmer
विचार से बदलाव की ओर गतिमान सांसियों का तला में महिलाओं व बालिकाओं को हुनरमन्द एवं आत्मनिर्भर बनाने को लेकर महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर एवं जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा, अपेक्स के डिप्टी डायरेक्टर गौतम डूंगरवाल व जन कल्याण संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में 15 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का प्रारम्भ हुआ।
संस्थान अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सांसियों का तला की महिलाओं व बालिकाओं को समय का सदुपयोग करते हुए जीवन में हुनर हासिल कर आत्मनिर्भर बनाने को लेकर रविवार को महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर एवं जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण प्रारम्भ का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के आगाज में उपस्थित प्रतिभागियों ने ईश्वर का समरण करते हुए सिलाई का हुनर हासिल करने के साथ-साथ जीवन में विचार कर बदलाव लाने का संकल्प लिया। इस प्रशिक्षण में 120 से अधिक महिलाएं व बालिकाएं निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण लेने जा रही है।
महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा ने कहा कि सिलाई का हुनर हासिल करने का यह स्वर्ण अवसर है। आप सभी माताएं-बहिनें मन लगाकर सिलाई का हुनर सीखें और अपने परिवार का सहारा बनें। संखलेचा ने कहा कि एक सशक्त नारी से ही एक सशक्त परिवार और एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। साथ ही महिलाओं को नशामुक्ति व मांसाहार मुक्ति के प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सचिव गौतम बोथरा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कान्ता धनदे, दक्ष प्रशिक्षिका दिव्या सांसी आदि ने अपने-अपेन विचार रखे और प्रतिभागियों को हुनर को सीखने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन में आई तमाम बुराईयों को दूर करने की बात कहीं। यह निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण महिला मंच, सांसियों का तला की बहनों की देखरेख व निगरानी में रहेगा। कार्यक्रम का संचालन मुकेश अमन ने किया।
इस दौरान महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा, अपेक्स के डिप्टी डायरेक्टर गौतम डूंगरवाल व जन कल्याण संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन सचिव गौतम बोथरा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कान्ता धनदे, दक्ष प्रशिक्षिका दिव्या सांसी, रहीम खान, रिजूराम सांसी, सामीर खान, चम्पा सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रही.
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें