हुनर से व्यक्ति को मिलती है नई पहचान :- बोहरा
####ACHARYA SAMACHAR ONLINE ####
बच्चों ने बनाएं मिट्टी के खिलौने, अच्छी आदतों, आचरण व विविध हुनर पर होगी चर्चा, आगामी दिनों में सीखेंगें आर्ट एण्ड क्राफ्ट
बाड़मेर 19 मई 2025। ASO NEWS BARMER 
जहां विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारम्भ हो गए है, वहीं अवकाश के समय का सदुपयाग करने को लेकर सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में स्टेट अवार्डी शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन तथा भारती एयरटेल फाउण्डेशन के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सरगरा की उपस्थिति में शिक्षा विभाग एवं भारती एयरटेल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के तहत् समर केम्प स्किल फैस्ट का शुभारम्भ हुआ। 
भारती एयरटेल फाउण्डेशन के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सरगरा ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला एवं भारती एयरटेल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 19 से 23 मई तक पांच दिवसीय क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के तहत् समर स्किल फेस्ट का शुभारम्भ सोमवार को स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में हुआ। पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन स्किल फेस्ट में बच्चों को स्थानीय परिवेश के विभिन्न हुनर व स्किल से अवगत करवाया जायेगा। साथ ही बच्चों को जीवन निर्माण व अच्छी आदतों पर कार्य करवाया जायेगा। प्रथम दिवस बच्चों को मिट्टी से खिलौने, बर्तन आदि बनाना सिखाया गया। 
स्टेट अवार्डी शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि यह शिविर ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग को लेकर बहुत महत्वपूर्ण है। हमें शिविर में सिखाये जाने वाले विभिन्न हुनर व स्किल को मनोयोग से सीखना है। हुनर से ही व्यक्ति को नई पहचान मिलती है। अमन ने कहा कि साथ ही हमें हमारे जीवन में अच्छी आदतों को शामिल करना है और बुरी आदतों को दूर करना है।

प्रथम दिवस बच्चों को मिट्टी से विभिन्न आकार के खिलौने, रोजमर्रा की जिन्दगी से जुड़े बर्तन आदि बनाना सिखाया गया। साथ ही बच्चों ने स्वयं अपने हाथों से कई प्रकार के खिलौने व आकार आदि बनाए। वहीं शिविर में बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग करते हुए दिनचर्या बनाने व नियमित स्नान आदि के बारे में बताया गया। वहीं स्वयंसेवक अशोक कुमार ने बच्चों को मिट्टी से विभिन्न आकार बनाने का ज्ञान दिया। शिविर में बच्चों ने विभिन्न योग क्रियाओं करते हुए नशामुक्त जीवन का संकल्प लिया।
प्रतिदिन प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रथम दिवस 40 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे। सभी बच्चों ने अच्छी सहभागिता दिखाते हुए कार्य प्रति अपनी रूचि दिखाई। वहीं भारती एयरटेल फाउण्डेशन की ओर से बच्चों को अल्पाहार वितरित किया गया।


ASO NEWS BARMER 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top