बाड़मेर। 20 मई, 2025 । ASO News Barmer
थार के मरूस्थल में दिनोंदिन बढ़ती गर्मी में आमजन व राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था को लेकर जन कल्याण संस्थान बाड़मेर की ओर से अलग-अलग स्थानों पर शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा रही है। जिस कड़ी में मंगलवार को महावीर सर्किल, गडरा चौराहा के पास संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में भामाशाह शा. राहुल कुमार महेन्द्रजी बोहरा बाड़मेर-ईरोड़ के सौजन्य से छठीं शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ हुआ। जहां पर जल प्याऊ के साथ-साथ पंछियों के लिए चबूतरे व परिण्ड़ों की भी सुन्दर व्यवस्था की गई है।
संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से महावीर सर्किल, गडरा चौराहा पर आने वाले आमजन व राहगीरों की जल सेवा को लेकर मंगलवार को संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन सहित स्थानीय व्यापारियों व टैक्सी संचालकों की उपस्थिति में छठीं शीतल जल प्याऊ का विधिवत् श्रीगणेश हुआ। इससे भीषण गर्मी में दूर-दराज की ढ़ाणियों व गांवों से आने वाले राहगीरों को राहत मिलेगी। बोथरा ने बताया कि संस्थान की ओर से कुल 11 शीतल जल प्याऊ लगाई जानी है। इससे पूर्व लगी सभी शीतल जल प्याऊ सबके सहयोग से व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। और आमजन को शीतल जल का लाभ मिल रहा है।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि नश्वर मानव जीवन में सेवा और परहित ही जीवन को सार्थक व शाश्वत करने का एकमात्र रास्ता है। हमें प्राणी मात्र के कल्याण व सेवा में हर घड़ी तत्पर रहने की जरूरत है। अमन ने कहा कि सेवा से ही व्यक्ति को सही मायनों में आत्मिक सन्तुष्टि व आनन्द की प्राप्ति होती है। सेवा ही आनन्द व सन्तुष्टि का राजमार्ग है।
इस दौरान संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, रमेश सिंघवीं, हरीश बोथरा, पुरूषोतम शर्मा, गाविन्द शर्मा, अशोकसिंह, भारू राजपुरोहित, विमल शर्मा, कल्याणसिंह, ठाकर महाराज, जुगल किशोर, राहुल शर्मा, अशोक नाई, कालू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें