बाड़मेर, राजस्थान। 25 जून, 2025 ।
मरूधर में हरियाली को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से पिछले 7-8 वर्षां से लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। जिस कड़ी में संस्थान की ओर से कुशल वाटिका के परिसर में विभिन्न किस्म के 400 पौधे लगाने को लेकर शुक्रवार को सायं 4.00 बजे सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि संस्थान की ओर से थार नगरी बाड़मेर को ग्रीन सिटी बनाने के संकल्प की कड़ी में इस वर्ष 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। संकल्प की सिद्धि को लेकर संस्थान की ओर से शुक्रवार को सायं 4 बजे कुशल वाटिका के पावन व सुरम्य परिसर में 400 पौधे लगाने का आगाज होगा। अमन ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से संस्थान आमजन को प्रेरित करते हुए शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर पौधारोपण कार्य कर रही है। यह अभियान आमजन के अपार सहयोग से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है।
कुशल वाटिका ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से कुशल वाटिका परिसर में समय-समय पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें शुक्रवार को सायं 4.00 बजे संस्थान की ओर से अलग-अलग किस्म के 400 पौधे लगाये जायेंगें। इन पौधों की सम्पूर्ण देखभाल व संरक्षण कुशल वाटिका की तरफ से किया जायेगा।
जन कल्याण संस्थान,
बाड़मेर
8104123345
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें