सांसियों का तला विद्यालय में हुआ पौधारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प
बाड़मेर, राजस्थान। 17 जुलाई, 2025 । ASO News Barmer 

जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा व क्लीन बनाने को लेकर एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से लगातार डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है। जिस कड़ी में गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में अलग-अलग किस्म के पौधे लगाएं गए। वहीं विद्यार्थियों को पौधे वितरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

शारीरिक शिक्षक राजेश जोशी ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से विद्यालय प्रांगण में अलग-अलग किस्म के पौधे लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई। जोशी ने बताया कि इस सत्र में हरियाळो राजस्थान के तहत् विद्यालय में काफी पौधे लगाएं गए है। इस दौरान संस्थान की ओर से विद्यालय में 25 पौधे लगाएं तथा 75 पौधे बच्चों को वितरित किये।
संस्थान अध्यक्ष व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पिछले 7-8 वर्षां से संस्थान का यह प्रयास रहा है कि अधिकतम पौधारोपण कर थार नगरी, बाड़मेर को ग्रीन व कलीन बनाया जाये। जिस कड़ी में अब तक एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से 15 हजार से अधिक पौधे लगाये जा चुके है। अमन ने कहा कि परिवेश व पर्यावरण के शुद्धिकरण में पेड़-पौधों की भूमिका महत्वपूर्ण है। पेड़-पौधे सम्पूर्ण परिवेश को सुरम्य व आनन्दमय बना देते है। 

पौधारोपण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, स्टेट अवार्डी मुकेश अमन, राजेश जोशी, डालूराम सेजू, उषा जैन, सीमा शर्मा, रिया शर्मा, नारायण सिसोदिया, दीपक सिसोदिया सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। 


aso news Barmer 

Advertisement

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top