थार नगरी बाड़मेर की हर गौशाला में संस्थान लगा रही है 50 पौधे
बाड़मेर, राजस्थान। 01 अगस्त, 2025 । ASO News Barmer
थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है। वहीं थार नगरी, बाड़मेर की विभिन्न गौशालाओं को हरा-भरा बनाने को लेकर संस्थान की ओर से हरति गौशाला अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम में थार नगरी, बाड़मेर की प्रत्येक गौशाला में 50 पौधे लगाएं जा रहे है।
Contact - Mahaveer Acharya(8955213545)
संस्थान अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि मरू माटी, थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाना संस्थान का लक्ष्य ही नहीं बल्कि एक बहुत बड़ा सपना भी है। जिस कड़ी में हरित गौशाला अभियान के तहत रविवार को प्रातः 10.00 बजे श्री मोहन गौशाला, दांता में सघन पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया। अमन ने बताया कि हरित गौशाला अभियान के तहत विभिन्न गौशालाओं में तकरीबन 1000 से अधिक पौधे लगाएं जायेंगे।
मोहन गौशाला से जुड़े गुलाबसिंह ने कहा कि मोहन गौशाला के परिसर को हरा-भरा बनाने को लेकर रविवार को गौशाला परिसर में जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधान में प्रातः 10.00 बजे पौधारोपण रखा गया है। जहां गौशाला में अलग-अलग किस्म के छायादार व फलदार 50 पौधे लगाकर उन्हें सुरक्षित किया जायेगा।
मुकेश अमन
बाड़मेर
8104123345
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें