*विद्यार्थियों ने वोट देकर लोकतंत्र का महत्व समझा*

बाड़मेर/05.08.2025 ASO NEWS BARMER 
स्थानीय एंजेल प्ले & महावीर विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर में हाल ही में सोमवार को बाल‌ संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत विद्यार्थियों को मतदान का महत्व ‌बताया गया तथा मतदान प्रक्रिया के डेमो के जरिए विद्यालय के मुख्य मोनिटर के लिए वोटिंग कराई गई जिससे विद्यालय में ही विद्यार्थी प्रायोगिक रूप से मतदान के बारे में जान व समझ सकें।
आज बाल संसद में विद्यालय के हैड मोनिटर के चुनाव के नतीजे वोट गिनती कर प्रधानाचार्य महावीर आचार्य द्वारा परिणाम घोषित किया गया। तीन कैंडिडेट जीविका कक्षा 6, विजयश्री कक्षा 6 व अनिता कक्षा 9 विद्यार्थियों में से अनिता कक्षा 9 ने 25 वोटों की बढ़त से जीत हासिल की।
 समिति अध्यक्ष रजनी आचार्य ने नवनिर्वाचित विद्यालय हैड मोनिटर अनिता को शपथ दिलाई तथा बैज पहनाकर बताया कि किस प्रकार विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने सहपाठियों से निवेदन करते हुए चुनाव प्रचार कर अपने लिए वोट करने की अपील की और लोकतंत्र के बारे में समझा और अपने आप में वोट‌ देने‌ के बाद गोरवान्वित महसूस किया। कार्यक्रम के अंत में हैड मोनिटर ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित कर विद्यार्थियों की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान कराने के लिए अपनी तरफ से पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की बात कही।

Advertisement

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top