जीवन में चरित्र निर्माण को दें सर्वोच्च प्राथमिकता :- डॉ. तातेड़

जैन जागृति मंच, बाड़मेर दे रहा है बालक- बालिकाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण

बाड़मेर, राजस्थान। 17 अगस्त, 2025 ।
 ASO News Barmer 
जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से इन दिनों जैन समाज के बालक-बालिकाओं को जीएसटी-टैली कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसको लेकर रविवार को कल्याणपुरा स्थित मंच कार्यालय में मंच के संस्थापक संरक्षक डॉ. बंशीधर तातेड़, परामर्शदाता किशनलाल वडेरा के सानिध्य एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की अध्यक्षता में योग्यता प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 18 बालक-बालिकाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गय।
मंच उपाध्यक्ष मांगीलाल गोठी ने बताया कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से समय-समय पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण आयोजित कर जैन समाज के बालक-बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाता रहा है। जिस कड़ी हाल मे जीएसटी-टैली कम्प्यूटर कोर्स को लेकर 18 बालक-बालिकाओं को दक्ष प्रशिक्षिका संगीता राठी ने कुशलता से प्रशिक्षण प्रदान किया। गोठी ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज नवकार महामंत्र से हुआ तत्पश्चात् प्रशिक्षित 18 बालक-बालिकाओं को योग्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। 
कार्यक्रम में शिक्षाविद् डॉ. बंशीधर तातेड़ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जीवन में हुनर, कौशल के सहारे सफलता की मंजिल प्राप्त कर सकते है। सीखा हुआ ज्ञान अनेक जगह व अवसरों पर काम आता है। डॉ. तातेड़ ने कहा कि हम सब लोगों को जीवन में चरित्र को सर्वाच्च प्राथमिकता देनी चाहिये। यह चरित्र ही हमारा सबसे बड़ा धन, सम्पति और आभूषण है। 
कार्यक्रम में परामर्शदाता किशनलाल वडेरा, मांगीलाल गोठी, बंशीधर वडेरा, वीरचन्द भंसाली, कैलाश बोहरा सहित प्रशिक्षित बालक-बालिकाओं ने अपने-अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन मुकेश बोहरा अमन ने किया। 

कार्यक्रम में जितेन्द्र बांठिया, दक्ष प्रशिक्षिका संगीता राठी, जसराज, प्रेम, चिराग, रौनक, मोती, क्रिश, चारू धारीवाल, चंचल सहित बालक-बालिकाएं उपस्थित रही।

aso News Barmer 

Advertisement

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top