*साक्षरता प्रभारी ने किया केन्द्र का निरीक्षण, शिक्षण सामग्री की वितरित*
आचार्य समाचार online
बाड़मेर, राजस्थान। 30 अगस्त, 2025 । ASO News
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मरटाला क्षेत्र में सांसियों का तला में चयनित निरक्षरों को साक्षर करने व बुनियादी साक्षरता की समझ बढ़ाने को लेकर साक्षरता केन्द्र संचालित हो रहे है। जिस कड़ी में शनिवार को ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने सांसियों का तला के साक्षरता केन्द्र का निरीक्षण किया और निरक्षरों को शिक्षण सामग्री वितरित की।
*स्वयंसेवक महेन्द्र रामधारी* ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित नव भारत साक्षरता कार्यक्रम में सांसियों का तला में निरक्षर महिला-पुरूषों को बुनियादी साक्षर बनाने को लेकर शनिवार को विक्रम रामधारी के घर संचालित साक्षरता केन्द्र पर शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने केन्द्र का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में निरक्षर जनों को सीखने के प्रति प्रेरित किया गया। वहीं कार्यक्रम में निरक्षरजनों ने भी अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।
*ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन* ने चयनित निरक्षरों से बात करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा का अन्य सभी से ज्यादा महत्व है। शिक्षा से ही जीवन में सुख, समृद्धि व खुशहाली आती है। अमन ने कहा कि अक्षर-अक्षर में ज्ञान का उजाला समाया हुआ है। जिससे व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ता है तथा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करता है।
इस दौरान साक्षरता प्रभारी मुकेश बोहरा अमन, सर्वेयर शिक्षिका श्रीमती उषा जैन, स्वयंसेवक महेन्द्र रामधारी, पूर्व स्वयंसेवक सागर रामधारी, नोजी, सुगणा, जमना, सोरठ, बसन्ती, कृषा आदि उपस्थित रहे
*मुकेश अमन*
बाड़मेर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें