*रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन*
बाड़मेर ||14.09.2025|| ASO NEWS BARMER 

सेवार्थ विधार्थी ( SFS ) बाड़मेर, अखिल राजस्थान लैबोरेट्री टेक्निशियन कर्मचारी संघ बाड़मेर, तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 17 सितंबर 2025 को प्रातः 9 से 4 बजे तक जिला चिकित्सालय, बाडमेर में किया जा रहा है  इसका पोस्टर विमोचन राजपुरोहित छात्रावास में किया गया जिसमें भगवान बारूपाल, कण॔पालसिंह कोटडा, राणसिंह, महीपालसिंह महेचा, जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, मयंक सालेचा, चैन सिंह, प्रेमसिंह व अन्य युवा साथी  उपस्थित रहे 
एस० एफ० एस० संयोजक दिलीप राजपुरोहित व सह संयोजक प्रेम सिंह निमो॔ही ने सभी युवाओ, काय॔कत्ता॔ओ व लैब टेक्निशियनो से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँच कर रक्तदान करने की अपील की, ओमसिंह खीची अध्यक्ष  लैब टेक्निशियन कर्मचारी संघ बाड़मेर ने बताया कि रक्तदान से हम किसी की जान बचा सकते है.
               
ASO News Barmer 
  https://www.instagram.com/p/DOllWHyiazz/?igsh=MTR6N3dsdDFxZ2p2Yg==

Advertisement

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top