रीडिंग कॉर्नर नवाचार से गांव में आयेगी शिक्षा क्रान्ति :- बोहरा
बाड़मेर राजस्थान। 13.09.2025। ASO News Barmer 

शिक्षा के प्रति जागरूकता व बच्चे के शैक्षिक स्तर में सुधार को लेकर स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन द्वारा अभियान ग्रामोदय के माध्यम से सांसियों का तला राजस्व गांव में घर-घर रीडिंग कॉर्नर नवाचार किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों सहित अभिभावक भी बड़े ही उत्साह से जुड़ रहे है। जिस कड़ी में शनिवार को अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में सांसियों का तला में 15 से अधिक घरों में रीडिंग कॉर्नर बनाने का कार्य सम्पन्न हुआ।
शारीरिक शिक्षक राजेश जोशी ने बताया कि सांसियों का तला के बच्चे के शैक्षिक स्तर व पढ़ाई के प्रति रूचि को लेकर हर घर व्यवस्थित व आनंददायी रीडिंग कॉर्नर बनाये जा रहे है। सांसियों का तला में कर्मठ शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के नतृत्व में बहुत ही अच्छा प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को विद्यालय के सामने की बस्ती में रीडिंग कॉर्नर स्थापित किये गये। जहां मातृशक्ति को बच्चों का होम मेन्टर बनाया जा रहा है।
अभियान ग्रामोदय के संयोजक व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि रीडिंग कॉर्नर मुहिम से सांसियों का तला राजस्व गांव के बच्चों में अप्रत्याशित बदलाव आयेंगे। घर-घर शिक्षा के प्रति जागृति से जहां बच्चें के शैक्षिक स्तर में सुधार आयेगा वहीं गांव में शिक्षा की नई क्रान्ति आयेगी। हर रीडिंग कॉर्नर पर बच्चे की मां को होम मेन्टर बनाया जा रहा है।

इस दौरान स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन, विद्यालय स्टाफ राजेश जोशी, डालूराम सेजू, उषा जैन, सीमा शर्मा, रिया शर्मा, संजीत, नन्दा सिसोदिया, चमेली सहित बड़ी संख्या में माताएं-बहिनें व बच्चे उपस्थित रहे।


मुकेश अमन
बाड़मेर  
8104123345

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top