ASO News बाड़मेर : 17.09.2025
एस एफ एस (सेवार्थ विधार्थी) और अखिल राजस्थान लेबोरेट्री कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर हुआ जिसमे 91 यूनिट ब्लड डोनेट करवाया गया एसएफएस संयोजक दिलीप राजपुरोहित और अखिल राजस्थान लेबोरेट्री कर्मचारी संघ मेडीकल कॉलेज अध्यक्ष ओम सिंह खीची ने रक्तदान जागरूकता का संदेश दिया।
विभाग संगठन मंत्री श्री पवन जी ऐचरा और प्रांत एस एफ एस संयोजक भगवान बारूपाल ने कार्यक्रम में पहुँच कर रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया उसके बाद एस एफ एस संयोजक दिलीप राजपुरोहित ने बताया कि हमारा रक्त सि॔फ रक्त नही किसी की सांसों का सहारा हैं रक्तदान एक महादान है और बताया की हमें समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए जिसे जरूरतमंद लोगों को रक्त की सहायता मिल सके, लेबोरेट्री कर्मचारी संघ अध्यक्ष ओम सिंह खीची ने रक्तदाताओं को जीवनदाता बताते हुए संदेश दिया कि आपकी रक्त की एक बूंद इंसान की जिंदगी बचा सकती है ।
इसी के साथ युवाओं ने रक्तदान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस कार्यक्रम में कण॔पालसिंह कोटडा, दीपु चौहान, राणसिंह, विक्रम गढवीर, चैनसिह सिसौदिया, महीपालसिंह महेचा, जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, कल्याण सिंह राजपुरोहित, जसवन्त पेशुआ, जिला संयोजक प्रेमसिंह निमो॔ही, हीना खत्री, सुमन सोलंकी, जयश्री वैष्णव, हर्षिता गौड़, भारती शर्मा, मोहित सारस्वत, कृष्णा रामावत, कुलदीप सिंह, सुरेश प्रजापत, हरिश कुमार, प्रशांत खींची, पृथ्वीराज घाट, रिया गोस्वामी, कैलाश सोनी, धन्नी, चन्दन देवका एल. टी., शैतान सिंह, महावीरसिंह रोहिडी़ धम॔वीरसिंह, महेन्द्र सिंह भाटी, करणसिंह, राहुल सिंह, तनुश्री, दीपसिंह, हवा, रूपो सारण, राधा, प्रवीण, रमेश, प्रकाश व अन्य युवा साथियों ने मिलकर काय॔क्रम को सफल बनाया इस मौके लैब टेक्नीशियन देवेन्द्र कुमार सैन, गणपत गडेर, बाबूलाल, जसवन्त हेल्पर ने अपनी सेवाए दी कार्यक्रम के अंत में एस एफ एस संयोजक दिलीप राजपुरोहित ने सभी रक्तदाताओं को आभार व्यक्त किया और ओम सिंह खिंची ने सभी युवाओं को धन्यवाद अपि॔त किया।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें