नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में निरक्षरों की हुई परीक्षा
बाड़मेर राजस्थान। 21.09.2025। ASO NEWS BARMER 

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम में निरक्षर महिला-पुरूषों को बुनियादी अक्षर व संख्याज्ञान की साक्षरता प्रदान की जा रही है। जिस कड़ी में 21 सितम्बर रविवार को विभागीय आदेशानुसार निरक्षर महिला-पुरूषों की बुनियादी परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें मरटाला गाला ग्राम पंचायत में दो परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित लक्ष्य अनुरूप 60 निरक्षर महिला और पुरूषों ने परीक्षा दी। 
ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी व शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार रविवार को ग्राम पंचायत मरटाला गाला में चयनित 120 निरक्षरों में से लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत 60 निरक्षर महिला-पुरूषों ने परीक्षा दी। अमन ने बताया कि रविवार को सांसियों का तला में चयनित निरक्षर घर का काम-काज छोड़कर प्रातः परीक्षा केन्द्र पहुंचे जहां उन्होंनें रूचि दिखाते हुए भाग लिया और परीक्षा दी। यह शिक्षा के प्रति जागरूकता का नायाब उदाहरण है। 
परीक्षा सम्पादन को लेकर परीक्षा केन्द्र राउमावि मरटाला गाला में सर्वेयर बाबुलाल, शिक्षक महेश सिंह, जगमाल सिंह व अणदू चौधरी तथा राउप्रावि सांसियों का तला में मुकेश बोहरा अमन, उषा जैन, डालूराम सेजू व राणसिंह उपस्थित रहे। 

मुकेश अमन
Aso news Barmer 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top