समाज कल्याण विभाग की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 31 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते है। छात्रवृत्ति आवेदनों..

Dec 31, 2018,

चूरू | ASO NEWS

समाज कल्याण विभाग की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 31 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते है। छात्रवृत्ति आवेदनों को निपटारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। विभाग के अिधकारियों के अनुसार उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।


UGC नेट: अपलोड होगी परीक्षार्थियों की आंसर-की

Chittorgarh News - चित्तौड़गढ़ | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट के क्वेश्चन पेपर और रिस्पांस शीट जारी कर दी है। जिन.

चित्तौड़गढ़ | 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट के क्वेश्चन पेपर और रिस्पांस शीट जारी कर दी है। जिन छात्रों ने इस महीने आयोजित हुई यूजीसी नेट की परीक्षा में भाग लिया था, वे अपने रिकॉर्डेड रिस्पांस को चेक कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा, जहां उन्हें एक लिंक मिलेगी। इस पर क्लिक करने के बाद वह पेपर और रिस्पांस चेक कर पाएंगे। शिक्षा विभाग समाचार।


एनटीए ने सुझाव दिया है कि छात्र वेबसाइट से पेपर डाउनलोड कर उसे सेव कर सकते हैं, ताकि आंसर-की जारी होने के बाद उन्हें चैलेंज किया जा सके। यह परीक्षा एनटीए ने पहली बार आयोजित कराई है। यूजीसी नेट आंसर-की सोमवार काे जारी होगी। जबकि इसका रिजल्ट 10 जनवरी 2019 को घोषित किया जाएगा। आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर देख सकते हैं ।


ASO NEWS

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top