निंबाहेड़ा/ ASO NEWS, 05.12.2019
नगर पालिका निंबाहेड़ा सीमा क्षेत्र से विगत 3 दिनों में 26 आवारा सांडों को पकड़कर अन्यत्र जंगल छोड़ा गया! पालिका के अधिशासी अधिकारी सौरभ जिंदल ने बताया कि लगातार जनता की मिल रही शिकायतों के बाद पालिका द्वारा शहर में आवारा सांड एवं अन्य आवारा पशु पकड़ने का अभियान के लगातार तीसरे दिन गुरुवार तक 26 आवारा सांडों को पकड़ कर अन्यत्र जंगल में छोड़ा जा चुका है ! अधिशासी अधिकारी जिंदल ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और सभी आवारा सांडों एवं आवारा पशुओं को जब तक पकड़ नहीं किया जाता तब तक ही अभियान निरंतर चलता रहेगा ।
Report by ASHOK ACHARYA |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें