-एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष के हो चुके युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं।
बाड़मेर, 05 जनवरी || ASO NEWS
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को सूचना केन्द्र मंे मतदाता जागरूकता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। गुप्ता ने फोटो प्रदर्शनी मंे लगाए गए विभिन्न पैनलों का अवलोकन करते हुए इसको आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने की दिशा में सराहनीय पहल बताया।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी आमजन को मजबूत लोकतंत्र के विविध आयामांे से रूबरू कराएगी। उन्हांेने 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष के हो चुके युवाआंे से अपना नाम मतदाता सूची मंे जुड़वाने की अपील की। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया।
इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 17 पैनलस् के जरिए प्रदर्शित किए गए चित्रों में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। यह दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी रविवार तक सूचना केन्द्र में प्रातः 11 से सायं 6 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, राजेश्वरी चौधरी, बाबूलाल संखलेचा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
मतदाता सूची बेवसाइट पर उपलब्ध: सभी निर्वाचन क्षेत्रांे की भागवार मतदाता सूची निर्वाचन विभाग की बेवसाइट पर उपलब्ध है। इस बारे मंे फोटो प्रदर्शनी के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है।
कैसे बनाए पहचान पत्र: पहचान पत्र बनाने के लिए प्रपत्र-6 मंे रंगीन फोटो लगाकर संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आवेदन की जांच करने के बाद उसके सही पाए जाने पर मतदाता सूची मंे नाम जोड़ने के साथ पहचान पत्र जारी करेगा। यह पहचान पत्र बीएलओ के जरिए वितरित कराए जाएगा। मतदाता फोटो पत्र गुम अथवा नष्ट होने की स्थिति मंे डुप्लीकेट पहचान पत्र 25 रूपए जमा करवाकर फोटोग्राफी शिविर स्थल पर संबंधित व्यक्ति फोटो खिंचवाकर प्राप्त कर सकता है।
Duplicate voter card ke liya kahan apply karna hai
जवाब देंहटाएं