आरटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेश के पाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी ..

इस संबंध में सरकार ने नया टाइम फ्रेम जारी कर दिया...

जयपुर।

शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने अब इन स्कूलों में प्रवेश की तिथि को 7 दिन बढ़ाकर 22 मार्च तक कर दिया है। हाल ही इस संबंध में सरकार ने नया टाइम फ्रेम जारी कर दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश में करीब 32 हजार निजी स्कूल हैं, जिनमें एंट्री लेवल की कक्षा में नि:शुल्क सीटों पर विद्यार्थियों का प्रवेश होता है। इन स्कूलों में करीब 4 लाख सीट दुर्बल व असुविधाग्रस्त बच्चों के लिए आरक्षित हैं, लेकिन अभी तक करीब 3 लाख सीटों के लिए ही आवेदन विभाग को मिले हैं, ऐसे में सरकार ने अभिभावकों को 7 दिन का समय और दिया है। अभिभावक अब 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।


ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का वरियता क्रम 27 मार्च को निकाला जाएगा। 4 अप्रेल को संबंधित अभिभावकों को स्कूल में रिपोर्ट करना होगा। 8 अप्रेल को पात्र विद्यार्थियों का विद्यालय में प्रवेश होगा। 31 जुलाई को शेष 75 प्रतिशत प्रतिशत सीटों पर प्रवेशित विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर एंट्री करनी होगी।



Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top