*राज्यपाल से सम्मानित*



राज्यपाल से सम्मानित हुए *लजपतराय सिंधी* अब हमारे बीच नहीं रहे | 

सन् 1950 में बाड़मेर आए ओर जयहिंद कॉलेज में निशुल्क कोचिंग करवाते थे तत्पश्चात् सन् 1951 गांधी चौक अरुण मेडिकल  स्टोर पर कार्य करते।सन् 1957 में राजकीय चिकित्सालय के बाहर अरुण मेडिकल हॉल लगाई।सन् 1960-90 तक आंखों के ऑपरेशन व अन्य कई महँगे ऑपरेशन बिल्कुल निशुल्क करवाए एवम् मानव धर्म ट्रस्ट में निरंतर रूप से अपनी सेवाएँ दी।राजकीय चिकित्सालय में निरंतर रूप से सवेरे सूर्य उदय के साथ चाय, दूध, खिचड़ी मरीजों के बेड तक अपने हाथों से पहुँचा कर सेवा करी।भवानी गिरी मठ की दुकान में निशुल्क ड्रेसिंग कई सालों तक की। अरुण मेडिकल हॉल के सामने बबूल के पेड़ के नीचे कई साल तक पानी की प्याऊ पे अपने हाथों से पानी पिलाने का कार्य किया।
हर दुकानदार को मानव धर्म ट्रस्ट के प्रति जागरूक करने के लिए एक पहल चलाई गई, रोज का 1  रूपया 365 दिन का 365 रुपया। बाड़मेर शहर में पानी की किल्लत को देखते हुए एक रुपए में एक मटकी भरवाई जाती थी इसी बीच मेडिकल एसोसिएशन में कई साल केशियर के  रूप में उन्होंने अपना दायित्व निभाया | परामर्श दाता बाड़मेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन | संस्थापक मानव धर्म ट्रस्ट, चेयर मैन बाड़मेर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, आजीवन सदस्य एवं दीवार्षिक ट्रस्टी श्री गोपाल गौशाला बाड़मेर मैं अपनी निरंतर अमूल्य सेवाएं प्रदान की | _सन् 2012 राज्यपाल से सम्मानित_|| आपकी सेवाएं सदैव याद रहेंगी ||

27 Apr 2020

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top