राज्य सरकार ने किसानों को संबल देते हुए केवल 3 प्रतिशत ब्याज पर फसल रहन ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई है। इससे किसानों को कम दामों पर अपनी उपज नही बेचनी पडेगी।राज्य सरकार ने एक निर्णय के तहत सहकार किसान कल्याण योजना में उपज रहन ऋण में ब्याज दर को 11 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत किया है। ताकि किसान की तात्कालिक वित्तीय जरूरत पूरी हो सके एवं बाजार में अच्छे भाव होने पर उपज का विक्रय कर सके। सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार कैलाश चंद सैनी ने बताया कि 1 जून से इस योजना का सम्पूर्ण राजस्थान में शुभारंभ हुआ है।

टोंक जिले में सोमवार को 20 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर 102 किसानों को 1 करोड़ 3 लाख का फसल रहन ऋण का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि उनियारा उपखंड क्षेत्र में सर्वाधिक 40 किसानों को 55 लाख का ऋण वितरित किया गया है। इस दौरान एमडी सीसीबी राम सिंह मोजावत भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kisan Kalyan Yojana launched, disbursement of crop loan of 1.03 crore
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top