केंद्र व राज्य सरकार ने सोमवार से शुरू लॉकडाउन 5 यानी अनलॉक 1 के लिए गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद देवली प्रशासन ने शहर में दुकानों को खोले जाने के समय में बढ़ोतरी की है। अब सुबह 8 से सांय 6 बजे तक व्यापारी अपनी दुकानें खोल सकेंगे।सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश गर्ग के नेतृत्व में शहर के व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने दुकानों को खोलने के समय मे बढ़ोतरी करने पर उपखंड अधिकारी अनिता चंदेल से चर्चा की।

उपखंड अधिकारी ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार की दुकानों को खोलने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच संपूर्ण बाजार को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। शाम 6 बजे के बाद अगर शहर में दुकानें खुली पाई गई तो प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान सभी दुकानदारों व ग्राहकों को मुंह पर मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य होगा। छोटी दुकानों में 2 व बड़ी दुकानों में 5 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे। नियमों का उल्लंघन किए जाने पर प्रशासन द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा। इस दौरान चांदमल जैन, महेंद्र बैरवा, नवल किशोर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

एसडीएम कार्यालय में सोमवार को देर शाम एसडीएम प्रकाश चंद रेगर की अध्यक्षता में व्यापारी व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि उनियारा में भी सभी दुकाने सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेगी, मगर दुकान खोलने पर सोशल डिस्ट्रेसिंग का विशेष ध्यान दुकानदार रखें अन्यथा उनके विरुद्ध जुर्माना तुरंत किया जाएगा।

कस्बे में 22 मार्च के बाद से 1 जून तक प्रशासन ने कस्बे की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक की खोलने की स्वीकृति दे रखी थी। जबकि टोंक जिले सहित अन्य तहसीलों में शाम 5 बजे तक दुकानें खुल रही थी। एसडीएम प्रकाश चंद ने दुकानदारों की बैठक आयोजित की। इसमें निर्णय लिया गया कि दुकानदार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोल सकते हैं ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shops to be opened in Deoli from 8 am to 6 pm, mask required
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top