माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने गुरुवार को 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग के गणित विषय के पेपर में विकल्प के रूप में दिए जाने वाले सवाल ही नहीं दिए। सवा तीन घंटे के 80 नंबर पेपर में 30 सवाल आए। इनमें से 5 सवाल विकल्प के रूप में यानी ऑप्शन के रूप में छात्रों को दिए जाने थे, लेकिन प्रश्न पत्र में विकल्प के रूप में ये सवाल दिए ही नहीं गए। ऐसे में कई छात्रों को करीब 19 नंबर के सवालों का नुकसान उठाना पड़ा है। इस प्रश्न पत्र में तीन-तीन नंबर के 3 प्रश्न और पांच-पांच नंबर के 2 प्रश्न विकल्प के रूप में यानी ऑप्शन के रूप में देने अनिवार्य थे, जो बोर्ड ने इस बार नहीं दिए।
- बोर्ड की अब तक की सभी परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को विकल्प के रूप में 3-3 नंबर के तीन और पांच-पांच नंबर के 2 सवाल दिए जाते हैं। इस बार यह ऑप्शन क्वेश्चन नहीं देकर बोर्ड ने छात्रों के साथ खिलवाड़ किया है। ऑप्शन मिलता तो कई छात्र विकल्प के रूप में दूसरा सवाल कर पाते, लेकिन कई छात्रों को विकल्प नहीं मिलने के कारण सवाल छोड़ने पड़े। -सुबोध अरोड़ा, मैथ्स टीचर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें