कस्बे के राउमावि में ऑनलाइन शिक्षण कार्य के लिए सुविधाओं युक्त स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी। इसकी स्वीकृति माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर से मिल चुकी है। पहले चरण मे राज्य सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा बनाए जाने वाले 100 स्मार्ट क्लास रूम में बूड़सू के राउमावि का भी चयन हुआ है।

लॉकडाउन के दाैरान ऑनलाइन शिक्षण में आने वाली परेशानियों काे देखते हुए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड व एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड और शिक्षा विभाग के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। जिसमें पीजी सीआईएल के सहयोग से ईडीसीआईएल द्वारा सामाजिक सहभागिता के अन्तर्गत राज्य के 100 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक आईएएस सौरभ स्वामी ने अपने आदेश में प्रदेश की 100 स्कूलों की सूची जारी कर संस्था प्रधानों काे स्मार्ट क्लास रूम से संबधित सामग्री कपंनी के प्रतिनिधियों से अतिशीघ्र प्राप्त कर स्मार्ट क्लास रूम तैयार करने के उपरांत कार्यालय काे अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

वही बूड़सू स्कूल के चयन पर सरपंच महावीर कूकंणा, प्रधानाचार्य मामराज सिंह व मकराना सीबीईओ रविंद्र ताेमर ने खुशी जाहिर की।
^प्रदेश की 100 स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण के लिए स्मार्ट क्लास रूम की स्वीकृति जारी की है। इसमें जिले की चयनित 3 स्कूलों में बूड़सू स्कूल काे भी शामिल किया गया है।

इसके आदेश हमें मिल चुके है। आदेशानुसार जल्दी ही सामग्री प्राप्त कर स्मार्ट क्लास रूम तैयार करवा दिया जायेगा ताकि विभाग की मंशानुसार विद्यार्थियों काे जुलाई से ऑनलाइन शिक्षण की सुविधा मिल सके। -रविन्द्र कुमार ताेमर, सीबीईओ, मकराना

4 कैटेगरी बांटकर किया प्रदेश की 100 स्कूलों का चयन
विभाग ने प्रदेशभर की चयनित 100 स्कूलों को चार श्रेणी में बांटा हैं। इसमें से जिले की तीन स्कूलों का चयन हुआ है। जिसमें ए श्रेणी में नागौर स्थित महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) स्कूल, सी केटेगरी में नागाैर की सेठ किशनलाल कांकरिया उमावि व डी श्रेणी में बूड़सू के राउमावि चयन किया गया। शिक्षा मंत्री गोविंद डाेटासरा द्वारा ट्विटर पर दी जानकारी अनुसार चयनित प्रत्येक स्कूल के 4 शिक्षकों काे संचालन की ट्रेनिंग और कक्षा 1 से 12 तक का पाठ्यक्रम का ई-कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा ताकि स्मार्ट क्लास रूम का समुचित उपयोग हाे सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top