
एक पौधे को पेड़ बनने में कई साल लग जाते हैं, लेकिन इसे काटने में कुछ भी समय नहीं लगता है। हम अपनी सुविधा के लिए हरे-भरे पेड़ों की बलि दे रहे हैं। जबकि पेड़ काटने के बजाय शिफ्ट भी कर सकते हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से हर साल कई पेड़ों की बलि दी जा रही है। जेके लोन अस्पताल में भी आउटडोर का काम शुरू कर दिया है।
इसके लिए 30 हरे पेड़ों की बलि दी जा रही है। माना जा रहा है कि इसके अलावा और पेड़ काटे जा सकते हैं, हालांकि प्रशासन ने अभी 30 पेड़ काटने की ही अनुमति दी है। भले ही प्रशासन ने 30 की जगह 60 पौधे लगाने की शर्त रखी हो, लेकिन लगेंगे या नहीं कोई भरोसा नहीं। क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है।
जेके लोन अस्पताल में पिछले दिनों बच्चों की माैत का मामला गर्माया था। इसके बाद 30 करोड़ की लागत से 156 बेड का इनडोर व आउटडोर ब्लाॅक बनाने का फैसला लिया गया था। नया इनडोर ब्लाॅक एमबीएस के ओपीडी से जोड़ा जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें