तीन अलग-अलग थाना इलाकों में तीन जनों से ऑनलाइन ठगी हो गई। शातिर तीनों के बैंक खातों से कुल 2 लाख 55 हजार रुपए ले उड़े।
शातिर के झांसे में आए शिक्षक
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि मूलत: नागौर जिले के डीडवाना स्थित दूदोली हाल लहरिया मोड़ मरुगढ़ होटल के पास रहने वाले देवेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं।
14 जून को उन्होंने अपने एक मित्र को फोन-पे से 580 रुपए खाते में ट्रांसफर किए थे, जो कि उन तक नहीं पहुंचे। तब उन्होंने गूगल-पे का उपयोग करते हुए कस्टमर केयर से संपर्क किया। एक बार वहां पर संपर्क होने के बाद किसी ने फोन किया। फिर वो फोन कट गया।
इसके बाद फिर से फोन आने लगे और खाते से संबंधित जानकारी देते हुए शातिर के बताए अनुसार वे करते रहे। 18 जून तक घटनाक्रम चला। तब उनके बैंक खाते से ठग ने 92,969 रुपए पार लिए।
खाता चालू करने के नाम पर ठगा
महामंदिर थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि लोहावट के मूंजासर हाल मदेरणा कॉलोनी निवासी घनश्याम पुत्र खेमाराम सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर कॉल कर खुद को बैंक अधिकारी बताया और उसके बैंक अकाउंट को बंद बताते हुए वापस चालू करने की बात को लेकर झांसे में लिया। इस दौरान बैंक खाता संबंधी जानकारी हासिल कर 1 लाख 42 हजार रुपए उड़ा लिए।
एप डाउनलोड करवा निकाले रुपए
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी गोविंद व्यास ने बताया कि 11 सेक्टर निवासी विष्णु पुत्र गोपाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। जिसने झांसे में लेकर एनिडेस्क एप डाउनलोड करवाया। फिर उसके खाते से 20,055 रुपए पार कर डाले। पुलिस अब तीनों ही ठगी के मामलों की जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें