जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को बिना स्वीकृति व अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रख खुद की विवेक विहार आवासीय योजना के भूखंडों पर हुए अतिक्रमण को सख्ती से हटाया। जेडीए आयुक्त मेघराज सिंह रत्नू के निर्देश पर सेक्टर एच के भूखंड संख्या 962, सेक्टर एफ के भूखंड संख्या 2 व 3 पर निर्माण ध्वस्त किए।

ग्राम नांदड़ी के खसरा नंबर 84/2, एकता नगर में खसरा नंबर 84/1 पर गेट व बालकनी के साथ ग्राम खारड़ा रणधीर के खसरा नंबर 50/2 मुख्य खारड़ा रणधीर रोड के समीप 5 दुकानों के निर्माण के व आरसीसी की प्लेटें लगाकर सरिया व शटरिंग का कार्य बंद करवाकर औजार जब्त किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top