बनाड़ थाना पुलिस ने हनी ट्रेप के एक मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया। बीकानेर के खाजूवाला के रहने वाले एक जने को उसके ही दोस्त ने हनी ट्रेप में फंसाने की एवज में साढ़े बारह लाख रुपए मांगे, रुपयों का इंतजाम नहीं होने पर उसकी 60 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी व उसका बेचाननामा लिखवा लिया।

इसके लिए दोस्त को तीन दिनों तक बंधक रखा व मारपीट की। एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि परिवादी बीकानेर के खाजूवाला निवासी कालूराम पुत्र तुलछाराम की ओर से रिपोर्ट देकर बताया कि उसे एक युवती के साथ फोटो खिंचवाकर ब्लैकमेल किया गया था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने नागौर जिले के मेड़ता सिटी के लीलीया निवासी राजू पुत्र माणकराम व सांवरदास पुत्र चेतनदास और मुख्य सरगना बीकानेर के खाजूवाला निवासी विनोद पुत्र बलदेव सिंह को गिरफ्तार किया।
फार्म हाउस में पार्टी के दौरान युवती से वीडियो कॉल पर बात की व मिलवाने का कह जोधपुर लाया
एसीपी दिवाकर ने बताया कि इसी माह के पहले सप्ताह में कालूराम व विनोद दोनों खाजूवाला के एक फार्म हाउस में शराब पीने बैठे थे। दोनों दस साल पुराने दोस्त हैं। इस दौरान विनोद ने एक युवती से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की। फिर कालूराम को बताया कि ये जोधपुर की है, कभी चलेंगे तो मिलवाऊंगा।

15 जून को दोनों जोधपुर पहुंचे। यहां पावटा स्थित होटल ओमनी के एक कमरे में दोनों रुके थे। विनोद बनाड़ थाना इलाके के डिगाड़ी में रहने वाली उस युवती के घर कालूराम को ले गया, जहां चाय-नाश्ता करने के बाद वापस होटल लौट आए।
अगले दिन 16 जून को विनोद ने अपने एक साथी सांवरदास को होटल में बुलाया। फिर एक कार में तीनों मिलकर उस लड़की के घर पहुंचे, जहां से विनोद व सांवरदास शराब पीने चले गए। कालूराम अकेला उस लड़की के पास बैठा रहा। जितने में वहां पर दो जने आए और आते ही कालूराम के साथ मारपीट करने लगे।

इसके बाद कालूराम को डरा-धमका कर लड़की के साथ फोटो ले लिए। फिर कालूराम को धमकी देते हुए उससे साढ़े बारह लाख रुपए मंगवाने को कहा। फिर विनोद भी वहां पहुंच गया और रुपए मांगने लगा। बात कालूराम के पिता तक पहुंची तो उन्होंने रुपए नहीं होने की बात कही। इस पर विनोद ने कहा कि झंवर थाना इलाके में सात बीघा जमीन है, वो हमारे नाम कर दे, नहीं तो तुझे फंसा देंगे।

विनोद ने कालूराम की जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी करवाकर उसे राजू के नाम बेचने का इकरारनामा भी करवा डाला। ऐसे में हनी ट्रेप में फंसाने की आड़ में रुपए नहीं मिले तो जमीन हड़पनी चाही। इस बीच कालूराम उनके चंगुल से भाग निकला और पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Liquor party in Bikaner, seeking 12.5 lakh for hostage of friend in Jodhpur
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top