राज्य सरकार के निर्देशानुसार अगस्त माह में होने वाले नगरपालिका चुनाव 2020- 21 के लिए नामावलियों में नाम जुड़वाने, संशाेधन व हटाने सहित दावे आपत्तियाें का काम तीन जुलाई तक होंगे। एसडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि लाडनूं क्षेत्र में नगरपालिका के 45 वार्डों के चुनाव के लिए 84 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है।
इससे पहले 35 वार्ड थे। परिसीमन के बाद 10 वार्ड बढ़ाकर 45 वार्ड हो गए हैं। चुनाव शाखा प्रभारी कन्हैयालाल सोनी ने बताया कि नगरपालिका चुनाव की नामावलियों में नाम जुड़वाने-संशोधन करने तथा नाम हटाने के लिए 45 पदाभिहित अधिकारियों व प्रगणक सहित सुपरविजन कार्य के लिए पर्यवेक्षण के लिए व्याख्याता रवि कुमार, व्याख्याता इन्द्रचंद जांगिड़ व व्याख्याता पृथ्वीराज स्वामी को नियुक्त किया गया है।
दावे व आपत्तियों का निस्तारण 10 जुलाई तक तथा मतदाता सूचियों के पुन निरीक्षण के क्रम में नामावलियों की पूरक सूचियों की तैयारी 17 जुलाई तक होगी। बाद में नगरपालिका चुनाव की निर्वाचन प्रकिया के लिए अंतिम प्रकाशन 27 जुलाई से किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें