नगरपालिका बिलाड़ा द्वारा क्षेत्र के छोटे बड़े नालों की सफाई पर प्रतिवर्ष 15 से 20 लाख रुपए तक व्यय किये जाते हैं लेकिन इस बार ये रुपए बचा लिए। पालिका के पास उपलब्ध संसाधनों द्वारा पालिका की टीम ने अधिशाषी अधिकारी हरिशचंद्र गेहलोत के निर्देशन में ये काम किया।

पालिका ने अपने 144 स्वच्छता सैनिकों की बदौलत लाखों रुपए बचाए हैं। जबकि इससे पहले यह काम ठेकेदारों से कराया जाता रहा है। ईओ गेहलोत ने बताया कि नगरपालिका के पास पालिका के स्वयं के संसाधन है। इनमें 3 ट्रैक्टर व 2 जेसीबी है। साथ ही इस कार्य में पालिका के 144 स्वच्छता सैनिकों ने भी सहयोग प्रदान किया। पालिका क्षेत्र में 21 नाले है।

इनमें से 19 नालों की सफाई की जा चुकी है। शेष दो नाले जोधपुर हाइवे पर है, उनकी सफाई भी जल्दी पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया की पालिका के कर्मचारी कोरोना महामारी के दौरान चौबीस घंटे ड्यूटी पर तैनात रहे हैं। कार्मिकों ने 100 दिनों तक किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं लिया।

नालों से 155 ट्रॉली में 531 टन मलबा निकाला
नगरपालिका एसआई संजय कुमार सोलंकी ने बताया कि 19 नालों की सफाई के दौरान 155 ट्रॉली में 521 टन कचरा व मलबा निकाल कर डंपिंग स्टेशन डाला जा चुका है। पालिका क्षेत्र में स्थित छोटे बडे 21 नालों की कुल लंबाई 16800 मीटर है। एसआई संजय कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नालों में कचरा नहीं फेंके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For the first time, the Bilara Municipality got its own employees cleaned of 19 drains instead of contracts.
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top