
भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष नरेश व्यास व संघ के जिला राजस्व प्रभारी भंवरलाल खिलेरी के नेतृत्व में किसानों ने बिजली संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के नाम का ज्ञापन कई गांवों में स्थित जीएसएस पर कार्यरत कर्मचारियों को सौंपा। खिलेरी ने बताया कि जीएसएस सोनलपुरा में तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार, अनोप नगर में कार्यरत लाइन मेन सुखराम सहित जीएसएस झड़ासर, रामपुरा, राणेरी में कार्यरत तकनीकी सहायकों को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जीवनराम, भागीरथराम, श्रवणकुमार, सुगनाराम, बनवारी, पदमसिंह, भजनाराम, मांगीलाल भीखाराम सहित कई किसान उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें