
पाकिस्तान से बाड़मेर होते हुए जिले में टिड्डियों के बड़े दल आने का सिलसिला जारी है। बुधवार की रात जिले में ओसियां के जसवंत नगर, खेतासर, सामराऊ, बालेसर के हनवन्तनगर, भाटेलाई, भोपालगढ़ ब्लॉक के रूदिया में टिड्डियों ने पड़ाव डाल दिया। वहीं, गुरुवार को शेरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में हमला किया।
कृषि विभाग के उपनिदेशक वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि सूचना मिलने पर लोकेस्ट विभाग के साथ कृषि विभाग की टीमें रात में ही टिड्डियों के पड़ाव स्थलों पर पहुंची। चारों स्थानों पर गुरुवार को सुबह चार बजे से ट्रैक्टरों पर सगे माउंटेन स्प्रेयर से केमिकल छिड़काव कर नियंत्रण अभियान चलाया गया। सवेरे 8 बजे तक चला।
सभी दल दो से तीन किलोमीटर क्षेत्र में फैले हुए थे। करीब 60 प्रतिशत टिड्डियों को मार डाला गया। सोलंकी ने बताया कि गुरुवार को बाड़मेर से जिले में चार बड़े टिड्डी दलों के जिले में प्रवेश करने की सूचनाएं मिली है। इन्होंने बताया कि बिलाड़ा के खेजड़ला, बापिणी के मतोड़ा तथा मोती नगर व तिंवरी ब्लॉक के मांडियाई व रामपुरा में उड़ने की सूचना मिली है। यहां शुक्रवार को नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा।
बालेसर . भाटेलाई पुरोहितान सहित आसपास के क्षेत्र में टिडडी दल ने हमला कर दिया। ग्राम पंचायत सहायक बुधसिंह राजपुरोहित ने कृषि सुपरवाइजर बोदूराम बाना को सूचना दी। इसके बाद सहायक कृषि अधिकारी विशनसिंह, कृषि अधिकारी घनश्याम, सरपंच बेरिशाल सिंह, पदमसिंह, हनुमानसिंह, अर्जुनराम ने फायर ब्रिगेड से नियंत्रण किया।
अब डीजे से उड़ा रहे टिडि्डयां
कस्बे के ओस्तरा रुदिया कुंभारा सहित कई क्षेत्रों में टिडि्डयां पहुंची तो किसानों ने शादियों में काम लेने वाले डीजे का सहारा लिया। किसान इन्हें खेतों में घुमाकर टिडि्डयां उड़ाने का प्रयास करते दिखे।
कपास की फसल बचाने की चिंता
नाथड़ाऊ | बन्नों का बास व आसपास के इलाकों में गुरुवार दोपहर एक बार पुनः टिड्डियों ने आक्रमण कर दिया। मूंगफली, अरण्डी और कपास की उगती हुई फसल को बचाने को लेकर किसान चिंतित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें