
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 13वें दिन भी बढ़ोतरी की गई। शुक्रवार को पेट्रोल 79 पैसे और डीजल 80 पैसे महंगा हुआ। अब पेट्रोल 85.58 प्रति लीटर और डीजल 78.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन 13 दिनों में पेट्रोल 7.75 रु. तथा डीजल 7.74 रु. महंगा किया जा चुका है। प्रदेश में करीब 4300 पेट्राेल पंप हैं। जयपुर जिले के 465 पेट्राेल पंपाें में से 220 शहर में हैं। बता दें कि क्रूड ऑयल 10 साल के न्यूनतम स्तर पर है, फिर भी पेट्रोल-डीजल हर दिन महंगा किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें