मोरानी परिवार, किरण कुमार, कनिका कपूर जेसे सेलेब्रिटी कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। लेकिन अब भी इसकी चपेट में लगातार बॉलीवुड सेलेब्रिटी आते जा रहे हैं। ताजा मामला 83 और सूर्यवंशी के प्रोड्यूसर, रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीष सरकार का है। जिनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज के एडमिट करवाया गया है।
View this post on InstagramA post shared by Siddhant Gaikwad (@siddhant_46_46) on May 31, 2020 at 9:50pm PDT
शनिवार से भर्ती हैं शिबाशीष
न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार शिबाशीष को बुखार था, जब जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद शनिवार को ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया था। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है। गुरुवार को ही शिबाशीष ने एक वेबीनार अटैंड किया था, जिसमें उन्होंने सूर्यवंशी और 83 के रिलीज के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि ये दोनों फिल्में डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होंगी। ये तभी रिलीज होंगी जब लॉकडाउन पूरी तरह से हट जाएगा।
View this post on InstagramA post shared by Shibasish (@sarkarshibasish) on May 19, 2020 at 12:54pm PDT
इनका घर भी संक्रमित
सेलेब्स के अलावा बोनी कपूर और करण जौहर के घर का स्टाफ भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया। जिसके बाद इन दोनों के ही घर को सैनिटाईज किया गया। साथ ही इनके परिवार के सदस्यों को कोरोना टेस्ट होने के बाद होम क्वारैंटाइन किया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि इन दोनों ही सेलेब्स के घर के सदस्य या बाकी स्टाफ की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/sooryavanshi-and-83-producer-shibasish-sarkar-tested-corona-positive-127362834.html
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें