
राजस्थान के अलवर में स्थित केंद्रीय जेल के डिटेंशन सेंटर से सोमवार दोपहर 4 बांग्लादेशी नागरिक फरार हो गए हैं। चारों लुंगी और शर्ट की रस्सी बनाने के बाददीवार फांदकर भागे हैं।
फरार बांग्लादेशियों की तलाश करने के लिए अलवर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा जंगल में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फरार होने वाले चारों बांग्लादेशी नागरिकों के नाम मोहम्मद अकबर, मोहम्मद बिलाल,सेंटू शेख और बिलाल हैं।
डिटेंशन सेंटर से भागने वाले चारों नागरिकों की सजा पूरी हो चुकी है। इन्हें अलवर के केंद्रीय जेल में के डिटेंशन सेंटर में रखा गया था। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे चारों ने लुंगी, शर्ट, पेंट और कंबल से रस्सी बनाई और उसके सहारे छत पर पहुंच गए। छत से चारों डिटेंशन सेंटर की दीवार के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गए। डिटेंशन सेंटर की दीवार करीब 15 फुट ऊंची है। डिटेंशन सेंटर के पीछे रस्सी भी मिली है।

डिटेंशन सेंटर में हैं 16 विदेशी नागरिक
डिटेंशन सेंटर में 16 विदेशी नागरिक हैं। सभी की सजा पूरी हो चुकी है। जब तक इन्हें उनके देश नहीं भेजा जाता, तब तक इस डिटेंशन सेंटर में रखा जाता है। वर्तमान में सेंटर में 9 बांग्लादेशी, 6 पाकिस्तानी तथा 1 अफगानिस्तान का नागरिक है। इनमें से 4 बांग्लादेशी फरार हुए हैं। इन्हें राज्य के अलग-अलग जेलाें से लाया गया था।
अगस्त 2015 में भी फरार हुआ था एक बांग्लादेशी
अगस्त 2015 में भी इसी डिटेंशन सेंटर से एक बांग्लादेशी नागरिक फरार हुआ था। हालांकि उसे कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया था। माेहम्मद शफीकुल इस्लाम भूइया नाम के इस बांग्लादेशी को जैसलमेर से बॉर्डर पार करते समय गिरफ्तार किया गया था। वह जैसलमेर बॉर्डर से होते हुए ईरान जाने की फिराक में था।

दूतावास स्तर का मामला
किस कारण ये अपने देश नहीं पहुंच पाए इसकी जानकारी नहीं है। यह दाेनाें देशाें के दूतावास स्तर का मामला है। हमें ताे इन्हे अलवर के ट्रांजिट कैंप में रखने के आदेश दिए थे।
- देशमुख पारिस, एसपी, अलवर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें