
सोमवार को राजगढ़ में कजाकिस्तान से आए एमबीबीएस के छात्र सहित जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें टपूकड़ा के 3, भिवाड़ी के 2 और मुंडावर, रैणी व राजगढ़ का 1-1 मरीज शामिल हैं। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 372 हो गई है। राजगढ़ में कजाकिस्तान से लौटा एमबीबीएस का 21 साल के छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह छात्र 17 जून को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा और 18 जून को इसका सैंपल लिया गया। यह युवक 21 जून की रात को राजगढ़ पह़ंचा और सोमवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उधर, टपूकड़ा के थड़ा में हिल व्यू त्रेहान सोसायटी में मिले 3 संक्रमित एक ही परिवार के हैं। इनमें पहले पॉजिटिव आए एसबीआई के कर्मचारी की 46 साल की पत्नी, 23 साल और 16 साल का पुत्र शामिल हैं।
भिवाड़ी में भगत सिंह कॉलोनी में किराएदार के पॉजिटिव आने के बाद मकान मालिक 20 साल की युवती ने जांच कराई तो वह भी पॉजिटिव आई है। वहीं भिवाड़ी में भिवाड़ी मोड़ का पॉजिटिव युवक हरियाणा का निकला है, जो कोरोना जांच के लिए भिवाड़ी सीएचसी में सैंपल देकर गया था। सूचना हरियाणा प्रशासन को दे दी गई है। रैणी के पाटन गांव में दिल्ली से आया 27 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।
इसने गांव लौटने पर बीलेटा पीएचसी मे सैंपल दिया था। अब इसे गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत पर बने कमरे में ही क्वारेंटाइन किया हुआ है, जिससे किसी को संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा। वहीं मुंडावर के हाडाहेड़ी गांव में दिल्ली से लौटा 24 साल का युवक भी पॉजिटिव आया है। इसने 16 जून को दिल्ली से लौटने के बाद 19 जून को जांच के लिए सैंपल दिया था।
खैरथल. स्थानीय सीएचसी में स्थापित कोविड-19 विशेष उपचार वार्ड में सोमवार को तीन और संक्रमितों को ठीक कर डिस्चार्ज किया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि डिस्चार्ज किये गये रोगियों में एक युवक (30), एवं एक वृद्ध (70) व एक 65 वर्षीय महिला है। इन दोनों को स्वच्छताकर्मी सीता, सरोज, कविता और मेल नर्स राजेश शर्मा ने पुष्प भेंट कर शुभकामनाएं दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें