
जिले में काेराेना से 11वीं माैत डेगाना में शुक्रवार काे हुई। डेगाना में कोरोना से यह दूसरी मौत है। वही जिले में शुक्रवार को 16 नए केस सामने आए है। बासनी में 4, मकराना, लाडनूं, जायल व मेड़ता में 2-2, डेगाना में 1, नागौर शहर में 3 नए केस आए है। इनमें कोरोना वायरस से ग्रसित डेगाना के वार्ड संख्या 13 की वृद्धा की शुक्रवार को उपचार के दौरान बीकानेर के अस्पताल में दोपहर को 1 बजे मौत हुई। इससे पूर्व लूणियास निवासी एक वृद्ध की भी कोरोना से मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार महिला परिवार सहित अहमदाबाद में रहती थी। जो परिवार सहित 5 जून को डेगाना आई थी। जिस पर परिवार के सैंम्पल भेजे गए। जिसमें 12 जून को परिवार के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद दूसरे दिन 13 जून को उसी के परिवार के वृद्धा सहित 4 लोगों की एक साथ पाॅजिटिव रिपोर्ट आई। जिस पर नागौर रेफर किया गया था। जिसमें से वृद्धा की हालत बिगड़ने पर सुपर स्पेशियलिटी वार्ड बीकानेर में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान मौत हुई।
लाडनूं, मकराना, मेड़ता व जायल में 2-2, बासनी में 4, नागौर में 3 व डेगाना में 1 केस
मेड़ता ब्लॉक के मोररा एवं पुंदलू में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। ये दोनों मरीज महाराष्ट्र के ठक्कर बाबा कॉलोनी से ट्रेन से गांव पहुंचे। कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने पर दोनों गांवों में मेडिकल टीमें पहुंच कर उनकी ट्रेवल हिस्ट्री ली गई। बीसीएमओ डॉ सुशीलकुमार दिवाकर ने बताया कि मोररा में 16 वर्षीय युवक 16 जून को ट्रेन द्वारा अपने गांव मोररा आया था। वही पुंदलू गांव में 21 वर्षीय युवक भी 15 जून को महाराष्ट्र से अपने घर पहुंचा। दोनों मरीजों के 17 जून को कोरोना जांच कराई गई।
जिसका शुक्रवार को दोनों मरीज पॉजिटिव पाए गए। जिन्हें एंबुलेंस से कोविड केयर सेन्टर मेड़ता में भर्ती कराया गया। बीपीएम महेन्द्र सिंह ने बताया कि पॉजिटिव मरीज की सूचना पर डॉ जितेंद्रपाल व सुनील विश्नोई के नेतृत्व में मेडिकल टीमें मौके पर पहुंची। दोनों मरीजों को कोविड सेंटर भेजा गया।
संक्रमित युवक के भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
कस्बे की गली नंबर 8 में 2 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए युवक के भाई की रिपोर्ट भी शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। बीसीएमओ डॉ. मूलचंद चौधरी ने बताया कि दिल्ली से 14 जून को दो भाई प्राइवेट टैक्सी से जसवंतगढ़ आए थे। जिसमें से एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। ऐसे में उसकी हिस्ट्री के साथ ही संपर्क में आए उसके दूसरे भाई के सैंपल लिए गए। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस पर उसे डीडवाना रेफर किया गया।
रामसिया में दिल्ली से आया प्रवासी परिवार खेत में आइसोलेटेड, युवक संक्रमित, परिवार की होगी जांच
मकराना के ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव आए है। बोरावड़ और रामसिया गांव में शुक्रवार को एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें रामसिया का 38 वर्षीय युवक दिल्ली से 15 जून को सुबह आया था। वह दिल्ली में चप्पल बनाने का काम करता है।
उसके साथ उसकी गर्भवती पत्नी व पुत्र भी आए थे जिनकी भी सैंपलिंग की गई है। उनकी रिपोर्ट आना बाकी है। गनीमत है कि वे रामसिया आने के बाद से ही खेत में बने घर में होम आइसोलेट थे तथा आम नागरिकों के संपर्क में नहीं आए। इसी प्रकार दूसरा 26 वर्षीय युवक धांधोली निवासी है तथा मुंबई से 14 जून को मकराना आया एवं वहां से सीधे अपने ससुराल हरिजन मोहल्ला बोरावड़ चला गया। वहां पर वह होम आइसोलेट रहा।
दोनों युवकों को कोविड केयर सेंटर कुचामन उपचार के लिए भिजवा दिया गया है। अब मेडिकल टीम युवक की हिस्ट्री खंगाल रही है। इसके साथ ही युवक के संपर्क में आए लोगों की भी काेरोना जांच की जाएगी। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
कांस्टेबल के बेटे-बहू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
इसके साथ ही आंकड़ा 592 तक पहुंच गया है। इधर नागौर में ड्यूटी के दौरान संजय कॉलोनी निवासी एक होमगार्ड संक्रमित हो गया। वह एक क्वारेंटाइन सेंटर पर ड्यूटी पर तैनात था। इसके अलावा पूर्व में संक्रमित हुए एक कांस्टेबल का पुत्र और पुत्रवधु भी संक्रमित हो गए है। चिकित्सा विभाग की ओर से दंपती के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वही इस परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। परिवार में 3 सदस्य संक्रमित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें