सज्जनाणीयों की ढाणी के राजस्व गांव कुकणों की ढाणी में बुधवार देर रात 10 बजे एक ढाणी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। उस वक्त परिवार के लोग भाई के यहां गए हुए थे। आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी।

झोंपड़े में आग लगने के कारण गैस सिलेंडर भी फट गया। इससे आग और विकराल हो गई। सिलेंडर का धमाका दूर दूर तक सुनाई दिया। इसके बाद आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थी कि आसपास के कई गांवों तक दिखाई दी। घटना से परिवार बेघर हो गया है। वहीं, लाखों रुपए का नुकसान हो गया। भोजासर पटवारी फूलसिंह ने बताया कि कुकणों की ढाणी निवासी जोगाराम पुत्र मालाराम चौधरी के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई।

जब पड़ोसियों ने आग की लपटें देखी तो घरवालों को सूचित किया। आग लगने से तीन झोंपड़े, दो बकरी के बच्चे, अनाज, कपड़े, पशु चारा, सोने चांदी के आभूषण, घरेलू कागजात, नकदी सहित अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।

पटवारी फूलसिंह ने मौका मुआयना करके बताया कि आगजनी से लगभग तीन लाख आठ हजार पांच सौ रुपए का नुक़सान हुआ। पटवारी ने पीड़ित परिवार को सरकार से सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान गणेशाराम जाट, जसंवतसिंह, मांगी, शिवलाल सहित ग्रामीणों परिवार का संबल बंधाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैस सिलेंडर फटने से धूं-धूं कर जलते झोंपड़े।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top