धोखाधड़ी के मामले में एक पूर्व सरपंच को गिरफ्तार करके शेरगढ़ थाना पुलिस ने 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड लेने के बाद जेल भेज दिया है। एएसआई धन्नाराम ने बताया कि 13 नवम्बर 2018 को मामला दर्ज हुआ था कि रमेश पुत्र राणाराम मेघवाल निवासी सोमेसर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने पर उनका आवास स्वीकृत हो गया लेकिन वह अध्यापक बन जाने के कारण उन्होंने लिख कर दे दिया कि वह इस आवास योजना का लाभ नहीं लेंगे।
जिस पर ग्राम सेवक राजेश परिहार व तत्कालीन सरपंच लखदान चारण निवासी पुंगलिया ने अन्य रमेश पुत्र जसाराम मेघवाल के बैंक खाते में 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि हस्तांतरण करके धोखाधड़ी की है। मामले में ग्रामसेवक राजेश परिहार को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें