सूरसागर रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास क्षेत्र में अलमारियां बनाने की फैक्ट्री के संचालक ने फंदा लगा खुदकुशी कर ली। सूरसागर पुलिस ने शव फंदे से उतार एमजीएच मोर्चरी में रखवाया। मेडिकल टीम शव से कोविड-19 सैंपल लेगी।

सूरसागर थाने के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि मसूरिया न्यू कोहिनूर सिनेमा के पास रहने वाले नरेश मालवीय (43) पुत्र मानाराम की सूरसागर रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पीछे गणेश स्टील आयरन फर्नीचर नाम से अलमारियां बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार को वे घर से फैक्ट्री गए थे।

दोपहर में घरवालों से बात हुई, तब उन्होंने फैक्ट्री में होना बताया। बाद में परिजनों ने उन्हें मोबाइल पर फोन किया तो स्विच ऑफ मिला। कई बार वे फैक्ट्री में ही सोते थे, तो परिवारवालों को आशंका नहीं थी। सुबह भी उनका मोबाइल बंद मिला, तो घरवालों को आशंका हुई। मंगलवार सुबह बेटा अमित फैक्ट्री पहुंचा, वहां शटर भीतर से बंद मिला और स्कूटर फैक्ट्री के बाहर पड़ा मिला।

संदेह होने पर उसने ताला तोड़ा व भीतर पिता को ढूंढने की कोशिश की। तब फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर पिता नरेश को फंदे से झूलता पाया। सूरसागर पुलिस की परिजनों से प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री में कोई कामकाज नहीं होने से बढ़ती आर्थिक तंगी से परेशान थे। उन पर कर्जा भी हो रखा था। संभवतया इसी मानसिक परेशानी में उन्होंने खुदकुशी कर ली।

इधर, 1 ऑटो चालक ने टैक्सी में फंदा लगा जान दी, दूसरे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

  • मसूरिया की बावरी बस्ती में रहने वाले एक युवक ने अपनी लोडिंग टैक्सी में फंदा लगा खुदकुशी कर ली। मंगलवार सुबह लोगों ने फंदे से झूलता देख देवनगर पुलिस को सूचना दी। देवनगर पुलिस ने बताया कि बावरी बस्ती निवासी राजा खां (35) टैक्सी चलाता था। मंगलवार सुबह आसपास के लोग जागे, तो राजा टैक्सी के पिछले हिस्से में लगने वाली एंगल से तार के बने फंदे पर झूलता मिला। परिजन उसे एमडीएमएच ले गए, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने मेडिकल टीम से उसकी कोरोना जांच कराई।
  • खोखरिया फांटा-गैस गोदाम के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। मौके पर पहुंची बनाड़ पुलिस को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक बाइक भी मिली। इसके नंबर के आधार पर पता पुलिस ने मगरा पूंजला राजीव गांधी कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सोहनलाल पुत्र सत्तूराम मिरासी ने उसकी शिनाख्त अपने भाई जितेंद्र (20) के रूप में की। वह टैक्सी चलाता था। बाद में पुलिस ने एमजीएच मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। उसके खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top