गजनेर थाने के एएसआई ओमप्रकाश यादव के मुताबिक, गाेलरी गांव में खान से बजरी भरकर डंपर बीकानेर की ओर जा रहा था। तीन किमी दूर रोड कट होने के कारण डंपर गलत दिशा में दौड़ रहा था। एनएच 11 पर बीकानेर से काेलायत की ओर जा रहे ट्रक ट्रेलर और डंपर में आमने-सामने की भिड़ंत हाे गई।

जोरदार टक्कर लगते ही ट्रेलर में पेट्राेल की टंकी फट गई, जिससे दाेनाें गाड़ियाें में आग लग गई। डंपर सवार जामसर के जलालसर गांव निवासी चालक आसूराम नायक (35), उसका भांजा पांचू के पिथरासर गांव निवासी ओमप्रकाश नायक (14) और ट्रेलर चालक हनुमानगढ़ के डबलीराठान के चक 1 एलजीडब्लू निवासी सलखनराम बाजीगर (25) फंस गए। ट्रेलर में डबलीराठान निवासी जसवंतसिंह भी सवार जाे हादसे के बाद फरार हाे गया।

डंपर सवार ओमप्रकाश उछलकर बाहर गिरा, लेकिन दाेनाें गाड़ियाें के बीच में फंस गया और आग में जिंदा जल गया। सुबह करीब 7.30 बजे ओमप्रकाश, 9.30 बजे आसूराम और 9.45 पर सुलखनराम के शव निकाले जा सके। दोनों वाहनों के ड्राइवर आसूराम और सुलखनराम अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही कंकाल में तब्दील हो गए।

दोनों वाहनों के ड्राइवर आसूराम और सुलखनराम अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही कंकाल में तब्दील हो गए

छैलूसिंह . गौलरी गांव का प्रत्यक्षदर्शी


सुबह करीब 5 बजे मैं शाेच के लिए जा रहा था। सड़क पार करने के लिए हाइवे पर पहुंचा ही था कि जाेरदार धमाका सुना। गर्दन घुमाकर देखा ताे पास ही हाइवे पर बजरी से भरा डंपर और ट्रेलर भिड़े हुए थे। दाेनाें में आग लग गई। मैं भागकर वहां पहुंचा। दाेनाें गाड़ियाें के आगे का हिस्सा पिचक गया था, एक-दूसरे में समाया हुआ था।

अचानक डंपर चालक के चिल्लाने की आवाज सुनी। वाह केबिन में फंसा बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था। आग इतनी तेज थी कि मैं चाहकर भी उसे बचाने नजदीक नहीं जा सका। वाे मेरी आंखाें के सामने जल रहा था और मैं कुछ नहीं कर पा रहा था। यही हालत टैंकर चालक की थी। तभी हाइवे माेबाइल आ गई।

पुलिसकर्मियाें ने फाेन कर दमकल वालाें काे बुला लिया। पुलिसवाले आग बुझाने में जुट गए। कुछ देर में बीकानेर से दमकल भी आ गई और आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तब तक दाेनाें गाड़ियाें के चालक कंकाल में तब्दील हो गए। डंपर सवार किशाेर भी जल गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाई और शवाें काे बाहर निकाला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनएच 11 पर बीकानेर से काेलायत की ओर जा रहे ट्रक ट्रेलर और डंपर में आमने-सामने की भिड़ंत हाे गई। जोरदार टक्कर लगते ही ट्रेलर में पेट्राेल की टंकी फट गई, जिससे दाेनाें गाड़ियाें में आग लग गई।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top