श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के श्यामसर बस स्टैण्ड पर सोमवार दोपहर रंजिश को लेकर बाप-बेटों ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इसमें बुजुर्ग का सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई। आरोपियों ने बुजुर्ग पर लाठी एवं सरिया से हमला किया। इसमें वह लहुलुहान हो गया, जिसे बाद में जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। श्रीबालाजी थाना इलाके के श्यामसर निवासी श्रवणराम पुत्र हनुमानराम जाट ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी नाहर सिंह पुत्र चंदू सिंह व उसके बेटे विक्रम व दिलीप सिंह उसके परिवार से अदावत रखते हैं। हर समय हमले की फिराक में भी रहते हैं। इन आरोपियों के खिलाफ उसके पिता हनुमानराम ने पूर्व में पाबंदी की कार्रवाई करवाई थी।

इससे आरोपी और ज्यादा आक्रोशित थे। 22 जून की दोपहर एक बजे उसके पिता हनुमानराम पुत्र जेठाराम जाट किराने का सामान लेने के लिए श्यामसर बस स्टैण्ड पर गए थे। ठीक उसी समय आरोपी नाहर सिंह, विक्रम सिंह, दिलीप सिंह हाथों में लठ, सरिया व फरसी लेकर आए और हनुमानराम के सिर पर हमला किया। इससे उसके पिता का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया।

इसके बाद विक्रम व दिलीप ने सरिया व लात घूसों से मारपीट की। इससे उनके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आईं। शोर शराबे पर मौके पर गांव के कुछ लोग दौड़कर आए और बचाव किया। इस वारदात के बाद घायल हनुमानराम को जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल लाया गया साथ ही सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top