जिले में 19 मई से पहली बार प्रवेश करने वाली टिड्डियों के झुंड आने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। बुधवार को भी झुंझुनूं जिला मुख्यालय के साथ ही समीप के मंड्रेला, बुडाना सहित अनेक गांवों में टिड्डियों के झुंड नजर आए। उधर खेतड़ी इलाके में भी कई गांवों में टिड्डियों के झुंड आ रहे हैं जिन्हें लोग पीपे-थाली के साथ ही डीजे बजा कर भगा रहे हैं। कृषि विभाग की टीमें खास तौर से रात को जहां भी टिड्डियां पड़ाव डाल रही हैं, वहां दवाइयों का स्प्रे कर रही हैं।

मंड्रेला.निकटवर्ती नालवा, कंकड़ेऊ कलां सहित क्षेत्र के गांवों में बुधवार को सुबह टिड्डियों के दल ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की तुलना में बुधवार को टिड्डियों का बड़ा दल आया जिससे खेतों में फसलों को नुकसान हुआ है। दूसरी ओर कंकड़ेऊ कलां गांव में भी बुधवार को टिड्डियों के आने से हड़कंप मच गया। लोगों ने टिड्डियों को थाली व पीपे तथा डीजे बजा कर भगाया।

खेतड़ी.क्षेत्र में दो दिन से टिड्डियों के दलों का आना-जाना जारी है। किसान फसल की रक्षा के लिए थाली व पीपा बजा कर इनको उड़ाने की कौशिश कर रहे हैं। खेतड़ी के सेफरागुवार, हरड़िया व नौरंगपुरा सहित अनेक गांवों में मंगलवार को और बड़ाऊ, नंगली सलेदी सिंह, रसूलपुर, चिरानी, कुरंड सहित अनेक क्षेत्रों में बुधवार सुबह टिड्डियों के दल ने हमला कर दिया। किसानों ने थाली व पीपा बजा कर इनका भगा दिया जिससे टिड्डी यहां पड़ाव नहीं डाल सकी। तहसीलदार कृष्ण सिंह यादव ने बताया कि क्षेत्र में किसानों का कम ही नुकसान हुआ है।

टीम ने सिरियासर खुर्द व श्यामपुरा के बीच स्प्रे कर किया टिडि्डयों का खात्मा
बिसाऊ.
कृषि विभाग के नियंत्रण दल ने सिरियासर खुर्द व श्यामपुरा के बीच पड़ाव डाले टिड्‌डी दल पर दवा का स्प्रे कर खात्मा किया। विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर विजयपाल कस्वा के अनुसार सिरियासर खुर्द व श्यामपुरा के बीच में एक किलोमीटर क्षेत्र में टिड्डियों का पड़ाव रहा। टिड्‌डी नियंत्रण दल ने दवा का छिड़काव कर टिड्डियों का खात्मा किया।
कस्बे सहित महनसर में बुधवार दोपहर को टिड्‌डी दल आया जिसे भगाने के लिए लोगों ने थाली, पीपे व पटाखे बजाए। दोपहर सवा तीन बजे झुंझुनूं की ओर से टिड्‌डी दल आया जो तुरन्त चूरू की ओर चला गया। महनसर में 10 दिन में तीसरी बार दल आया। बुधवार शाम चार बजे आया टिड्‌डी दल पौन घंटे तक महनसर के ऊपर मंडराता रहा।

पिलानी.क्षेत्र में बुधवार को फिर टिड्‌डी दल पहुंंच गया। पिलानी के पूर्वी क्षेत्र से गुजरता हुआ टिड्‌डी दल पांथड़िया, बिशनपुरा होता हुआ हमीनपुर की ओर निकल गया। टिड्‌डी दल आते ही आमजन ने डीजे, थाली व पीपे बजा कर उड़ाने का प्रयास किया।

इस्लामपुर, सूरजगढ़ और बुहाना इलाके में भी दुबारा हुआ हमला
सूरजगढ़.
इलाके में बुधवार को फिर से टिड्डी दल के आने से किसानों की चिंता बढ़ गई। सुबह करीब 11 बजे हीरवा की ओर से आई टिड्डियों ने सिरसला, चौराड़ी, पालोता का बास, बांझडोली, बड़सरी का बास आदि गांवों में धावा बोला मगर किसानों ने शोर-शराबा कर दल को भगा दिया। कृषि अधिकारी रणवीर सिंह पूनिया ने बताया कि बुधवार को आई पीले रंग की टिड्डियां फसलों में ज्यादा नुकसान करती हैं।

बुहाना.उपखंड में बुधवार को फिर टिड्डी दल ने हमला किया, लेकिन सतर्क रहे राजस्व व कृषि विभाग ने किसानों के सहयोग टिड्डी दल को खदेड़ दिया। पटवारी अनिल कुमार टेलर व श्रवण कुमार ने बताया कि चिड़ावा की ओर से शाहपुर-सैदपुर, मैनाना की ओर से टिड्डी दल आया था। बुधवार दोपहर टिड्डी दल बुहाना व बडबर की रोही से वापिस जयसिंहपुरा, सुलताना अहिरान, सिरसला होते हुए सूरजगढ क्षेत्र में चला गया।

इस्लामपुर.कस्बे में बुधवार सुबह लगभग 9:30 बजे टिड्डी दल ने प्रवेश किया। टिड्डियों के दल ने आसमान को पूरी तरह ढक दिया जिससे अंधकार सा छा गया। टिड्डियों को भगाने के लिए लोगों ने अपनी छतों पर चढ़कर पीपे, परात व थालियां बजाई। वहीं कुछ युवाओं ने डीजे बजाया तो कुछ ने पटाखे फोड़े। लगभग घण्टे भर तक टिड्डियां आसमान में मंडराती रही। किसान चिंतित हो गए।
टिड्डियों को भगाने के लिए अपने खेतों में कई तरह के जतन किए। शाम 3:30 बजे एक बार फिर टिड्डियों का दल एक ही दिन में दूसरी बार कस्बे पर मंडराता नजर आया।

मंडावा.बुधवार को टिड्डी दल क्षेत्र सहित निकटवर्ती गांव तेतरा, ढाका का बास, बाजिसर, किसरी, दीनवा सहित आसपास के इलाकों में पहुंचा। किसानों ने फसल को बचाने के लिए थाली परात व पीपे बजा कर भगाने का प्रयास किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
झुंझुनूूं. झुंझुनूं जिला मुख्यालय से हाेकर मंड्रेला रोड की तरफ के पेड़ों पर इस तरह छा गई टिड्डियां
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top